ओवरलोड वाहनों पर बड़ी कार्यवाही, 9 चालान, 6 वाहन जब्त
हिसार (सच कहूँ/मुकेश)। Hisar CM Flying Raid: हिसार जिले में सोमवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने ओवरलोडिंग और यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ा अभियान चलाया। सुबह से दोपहर बाद तक चले इस विशेष चेकिंग अभियान में टीम ने 9 वाहनों के चालान किए और 6 ओवरलोड वाहनों को मौके पर ही जब्त कर लिया। चालानों के रूप में कुल 2 लाख 17 हजार रुपये की राशि वसूली गई। Hisar News
यह कार्रवाई सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में की गई। अभियान में यातायात निरीक्षक हरमिंदर सिंह, एएसआई सुरेंद्र और एचसी विजय भी शामिल रहे। टीम को इनपुट मिला था कि कई वाहन चालक टैक्स न भरने, वैध बीमा न रखने, प्रदूषण प्रमाण पत्र न होने और ओवरलोडिंग जैसे नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। जानकारी के बाद सीएम फ्लाइंग टीम ने हांसी और हिसार के प्रमुख मार्गों पर आकस्मिक जांच शुरू की।
दस्तावेज व ओवरलोडिंग की गहन जांच | Hisar News
इंचार्ज सुनैना ने बताया कि चेकिंग के दौरान टीम ने वाहनों के सभी आवश्यक दस्तावेजों रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा, प्रदूषण कार्ड, टैक्स भुगतान रसीद—की विस्तृत जांच की। साथ ही वाहनों में लदे सामान की चौड़ाई और वजन भी मापा गया। नियमों का उल्लंघन करने वाले 9 चालकों पर मौके पर ही जुमार्ना लगाया गया। जबकि भुगतान न करने वाले 6 ओवरलोड वाहनों को इंपाउंड कर लिया गया।
यह भी पढ़ें:- गुरुग्राम में जल्द बनेगा 400 बेड का आधुनिक अस्पताल: आरती सिंह राव















