सीएम मनोहर लाल ने घुमाया फतेहाबाद के अभिनव सिवाच को फोन

Abhinav-Siwach
सीएम मनोहर लाल ने घुमाया फतेहाबाद के अभिनव सिवाच को फोन

अभिनव सिवाच को मुख्यमंत्री ने फोन कर दी बधाई

Fatehabad (सच कहूँ न्यूज)। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम से देशभर में 12वां रैंक हासिल करने वाले फतेहाबाद जिले के गांव गोरखपुर के रहने वाले अभिनव सिवाच को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने बुधवार सुबह Abhinav Siwach को फोन कर उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि उन्होंने हरियाणा का नाम रोशन करने का काम किया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अभिनव सिवाच के अलावा उनके पिता सतवीर सिवाच से भी बातचीत की और उन्हें उनके बेटे की सफलता पर शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अभिनव सिवाच की प्रशंसा करते हुए कहा कि अभिनव ने यूपीएससी में 12वीं रैंक हासिल कर न केवल जिला फतेहाबाद, अपने माता-पिता का बल्कि पूरे हरियाणा का नाम रोशन करने का काम किया है। यह गति और प्रगति बनी रहे। सरकार भी अपनी तरफ से पूरी तरह जोर लगाएगी, मेरिट वालों को आगे रखेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here