Haryana: सीएम सैनी ने इस अधिकारी को किया सस्पेंड, जानिये क्या है माजरा

Haryana
Haryana: सीएम सैनी ने इस अधिकारी को किया सस्पेंड, जानिये क्या है माजरा

Haryana:  फरीदाबाद (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को फरीदाबाद में मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एफएमडीए ) की मीटिंग में नगर निगम के पूर्व चीफ इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया। बीके कर्दम ने अमृत योजना के ठेकेदार बृज गोपाल को बिना काम के एडवांस पेमेंट की थी। इस मामले में बीके कर्दम को चार्जशीट भी किया गया था। मुख्यमंत्री सैनी ने बैठक में शिकायत सुनने के बाद उन्हें सस्पेंड करने के आदेश दिए। साथ ही पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के भी आदेश दिए। अभी बीके कर्दम हिसार में नगर निगम के चीफ इंजीनियर के पद पर तैनात थे।

मंत्री विपुल गोयल को मिली थी गड़बड़ी | Haryana

कुछ महीने पहले शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने ओल्ड फरीदाबाद में नगर निगम द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की थी। इस दौरान उन्हें चल रहे विकास कार्यों में कई प्रकार की अनियमितताएं देखने को मिलीं। कई स्थानों पर काम को अधूरा छोड़कर बंद कर दिया गया था, जबकि कुछ जगहों पर कार्य सही तरीके से नहीं किया जा रहा था।

इस समीक्षा के दौरान चीफ इंजीनियर बीके कर्दम की लापरवाही सामने आई। इसके बाद विभाग ने उन्हें 11 फरवरी 2025 को चार्जशीट जारी की। उन्हें 15 दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया था।

1 दिसंबर 2020 को कार्यभार संभाला | Haryana

1 दिसंबर 2020 को बीके कर्दम ने करनाल नगर निगम से ट्रांसफर होकर फरीदाबाद नगर निगम का कार्यभार संभाला था। 2020 में नगर निगम में हुए 50 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच कर रहे चीफ इंजीनियर ठाकुर लाल शर्मा का ट्रांसफर कर दिया गया था और उनकी जगह बिजेंद्र कर्दम को नियुक्त किया गया था। अप्रैल 2025 में बीके कर्दम का हिसार ट्रांसफर हो गया था।

एफएमडीए ने 733 करोड़ का बजट रखा

सीएम सैनी हेलिकॉप्टर से सेक्टर 12 स्थित हेलीपैड पर पहुंचे थे। यहां से शाम 4 बजे लघु सचिवालय में एफएमडीए की मीटिंग में शामिल हुए। एफएमडीए ने इस बार 733 करोड़ रुपए का बजट किया, जिसमें से 460 करोड़ रुपए सीधे तौर पर शहर के विकास कार्यों पर खर्च करने का प्रस्ताव रखा गया। इसमें से 172 करोड़ सड़कों के निर्माण पर खर्च होने हैं। जल आपूर्ति योजना के लिए 154 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है। सीवरेज सिस्टम, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज और मोबिलिटी इंफ्रास्ट्रक्टर पर बाकी का बजट उपयोग किया जाएगा।