फाजिल्का वासियों के लिए वरदान बनी ‘सीएम की योगशाला मुहिम’, अनेकों बीमारियों से मिला छुटकारा

Fazilka News
Fazilka News: फाजिल्का वासियों के लिए वरदान बनी ‘सीएम की योगशाला मुहिम’, अनेकों बीमारियों से मिला छुटकारा

145 जगहों पर 26 ट्रैनर योगा से लोगों को कर रहे सेहतमन्द

फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। CM Di Yogshala: पंजाब सरकार की सीएम की योगशाला मुहिम फाजिल्का वासियों के लिए वरदान साबित हो रही है। फाजिल्का के हर आयु के लोगों द्वारा इस मुहिम में अपनी स्वैच्छा से उत्साहपूर्वक भागीदारी दिखाते हुए हिस्सा लिया जा रहा है। 6000 से अधिक लोगों ने सीएम की योगशाला मुहिम में रजिस्ट्रेशन करवाते हुए योगा क्लास में उपस्थिति यकीनी बनाई है और यह सिलसिला लगातार जारी है। Fazilka News

उपरोक्त जानकारी देते प्रॉजैक्ट के जिला नोडल अधिकारी एसडीएम कृष्ण पाल राजपूत ने बताया कि जिले में 145 जगहों पर 26 ट्रेनरों द्वारा योगा से लोगों को तन्दरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योग विधी पुरातन समय से चली आ रही है व इसका लाभ जैसे पहले मिलता था, उसी तरह अब भी मिल रहा है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों सहित सभी के लिए सीएम की योगशाला मुहिम चलाई है, जिसका हर नागरिक को फायदा लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि योगा करने के बाद लोगों को काफी राहत महसूस हुई है व अनेकों बीमारियों से छुटकारा मिला है। उन्होंंने कहा कि योगा सिखने के चाह्वानों के लिए पंजाब सरकार ने हैल्पलाईन नम्बर 76694-00500 स्थापित किया है, जिस पर मुफ्त योग कक्षाएं मौहल्ले में लगवाने के लिए मिस कॉल कर सकते हैं। Fazilka News

सीनियर स्कूल ब्वॉयज फाजिल्का में लगाई जा रही योग डिप्लोमा की क्लास

जिला कोआर्डीनेटर राधे श्याम ने बताया कि सीएम की योगशाला प्रॉजैक्ट को अच्छा रिस्पांस मिलने पर योग डिप्लोमा कोर्स की शुरूआत की गई है। उन्होंने बताया कि सरकारी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल लड़के फाजिल्का में सप्ताह में 5 दिनों की क्लास लगाई जा रही है जिसमें प्रैक्टिकल के साथ-साथ किताबी ज्ञान भी दिया जा रहा है।

इस योग डिप्लोमा के पहले बैच दौरान 80 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है और यह एक वर्ष का कोर्स है। उन्होेंने कहा कि 12वीं पास विद्यार्थियों को इस कोर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि वह तन्दरुस्त रहने के साथ-साथ भविष्य में दूसरों को भी योग सिखा सकें। उन्होंले कहा कि कोर्स दौरान विद्यार्थियों को योग की महत्तता व फायदों संबंधी जानकारी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें:– कैराना से आगरा के लिए परिवहन निगम की बस सेवा पुनः शुरू

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here