मौत से पहले मदद के लिए चिल्लाता रहा ड्राईवर, नहीं मिली समय पर मदद
- ट्रक का मुख्य बोर्ड के खंभे से टकराना माना जा रहा हादसे का मुख्य कारण
लुधियाना (सच कहूँ/सुरेन्द्र कुमार शर्मा)। Ludhiana Cylinder Blast: लुधियाना में एक ट्रक के सीएनजी सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे पूरा ट्रक आग की चपेट में आ गया। इस घटना में ड्राइवर केबिन में फंसा रहा और जिंदा जल गया। ड्राइवर आग की तेज लपटों के बीच मदद के लिए हाथ हिलाता और चिल्लाता रहा, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि कोई भी उसके पास नहीं जा सका। जब तक फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाती, तब तक ड्राइवर केबिन में ही दम तोड़ चुका था। ड्राइवर मालवा ट्रांसपोर्ट का ट्रक चला रहा था और फिरोजपुर रोड पर सामान की डिलीवरी के लिए जा रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रिपोर्टों के अनुसार, मृतक ड्राइवर भूषण मालवा ट्रांसपोर्ट के लिए ट्रक चलाता था। Ludhiana News
शुक्रवार रात उसने ट्रांसपोर्ट नगर से ट्रक में सामान लोड किया और फिरोजपुर रोड की ओर रवाना हुआ। यह सामान अलग-अलग दुकानों पर पहुंचाया जाना था। शुक्रवार रात करीब 11 बजे वह भाईवाला चौक से नानकसर गुरुद्वारा साहिब की ओर जाने वाले फ्लाईओवर पर पहुंचा, जहां उसका ट्रक हादसे का शिकार हो गया। चश्मदीद गवाह बल सिंह ने बताया कि वह एक स्टोर के बाहर खड़ा था, तभी अचानक उसने एक जोरदार धमाका सुना। ऐसा लगा मानो किसी चीज ने किसी दूसरी चीज को टक्कर मार दी हो। वह तुरंत मौके पर भागा और देखा कि ट्रक आग की लपटों में घिरा हुआ था। ड्राइवर केबिन के अंदर फंसा हुआ था और मदद के लिए हाथ हिला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक का मुख्य बोर्ड के खंभे से टकराना टक्कर का मुख्य कारण था। टक्कर लगते ही ट्रक के आगे के हिस्से में आग भड़क गई और कुछ ही सेकेंडों में पूरा ट्रक आग की चपेट में आ गया।
दवाइयों के पार्सलों से भरा हुआ था ट्रक, जिससे भड़की आग | Ludhiana News
वहीं मौके पर पहुंचे फायर अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि उन्हें शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे फोन आया। इसके बाद दो-तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। ट्रक दवाइयों के पार्सलों से भरा हुआ था, जिससे आग और भड़क गई। ज्यादा धुआं होने और अंदर तक पहुंचना मुश्किल होने के कारण वे तुरंत ड्राइवर तक नहीं पहुंच सके।
ड्राइवर करीब आधे घंटे तक केबिन में फंसा रहा, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस जांच अधिकारी मेवा सिंह ने बताया कि शुरूआती जांच से पता चला है कि ट्रक मुख्य बोर्ड के खंभे से टकराया था। यह एक सीएनजी ट्रक था और टक्कर के कारण सीएनजी सिलेंडर क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके बाद आग लग गई और तेजी से पूरे ट्रक में फैल गई। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:– Jammu Tawi Express: टाटा नगर जम्मू तवी एक्सप्रेस का स्टेशन पर ठहराव शुरू, विधायक ने दिखाई झंडी















