सीओ व कोतवाल ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं जिम्मेदार लोगों के साथ में आहूत की बैठक
- अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की दी चेतावनी
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: पुलिस क्षेत्राधिकारी श्यामसिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं जिम्मेदार लोगो के साथ में बैठक आहूत की। कहा कि रात्रि के समय उड़ रहे ड्रोन का इस्तेमाल सरकार द्वारा जमीनी सर्वेक्षण के लिए किया जा रहा है। ऐसे में लोग बिना वजह भयभीत न हो। उन्होंने अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी है। Kairana News
रात्रि के समय ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के ऊपर उड़ रहे ड्रोन पुलिस-प्रशासन के लिए सिरदर्द बन रहे है। इसी के मद्देनजर रविवार को सीओ श्यामसिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं जिम्मेदार लोगों के साथ में कोतवाली प्रांगण में बैठक आहूत की। कहा कि आजकल क्षेत्र में रात्रि के समय घरों के ऊपर ड्रोन उड़ने की सूचनाएं मिल रही है। ये ड्रोन सरकार द्वारा जमीनी सर्वेक्षण हेतु उड़ाए जा रहे है।
ऐसे में लोग धैर्य बनाकर रखे और भयभीत न हो। ड्रोन को देखकर किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाये। उन्होंने अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है। इस दौरान असलम प्रधान, नासिर प्रधान, मेहरबान एडवोकेट, अख़लाक़ प्रधान, मेहरबान अंसारी, सभासद शादाब अली आदि मौजूद रहे।
अजीबोगरीब व कंफ्यूज करने वाला है पुलिस का तर्क | Kairana News
कोतवाली पुलिस द्वारा रविवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों के साथ में बैठक आहूत की गई, जिसमें रात्रि के समय आबादी क्षेत्र में घरों के ऊपर उड़ रहे ड्रोन के सम्बंध में चर्चा की गई। इस दौरान पुलिस अफसरों ने कहा कि रात्रि के समय उड़ने वाले ड्रोन सरकार द्वारा उड़ाए जा रहे है। ये ड्रोन जमीनी सर्वेक्षण कार्य हेतु इस्तेमाल हो रहे है। पुलिस-प्रशासन का तर्क अजीबोगरीब है, जो आमजन को कंफ्यूज करने वाला है।
सवाल है कि यदि ड्रोन का इस्तेमाल सरकार द्वारा जमीनी सर्वेक्षण हेतु किया जा रहा तो फिर सम्बंधित विभाग द्वारा अफवाहों से बचने के लिए पब्लिक नोटिफिकेशन जारी क्यों नही किया गया? दूसरा सवाल है कि आखिर सरकार रात्रि के समय ही सर्वेक्षण कार्य हेतु ड्रोन का इस्तेमाल क्यों कर रही है? पुलिस अधिकारियों के पास में इन सवालों के जवाब नही है।
यह भी पढ़ें:– शराबी युवक ने घर में घुसकर महिला से की मारपीट कर किया घायल















