Suspended: 100 करोड़ की संपति मामले में सीओ ऋषिकांत किए निलंबित

Mainpuri News
Mainpuri News: 100 करोड़ की संपति मामले में सीओ ऋषिकांत किए निलंबित

पुलिस अधिकारी पर गलत तरीके से अकूत संपत्ति पैदा करने का आरोप

मैनपुरी/फ़िरोज़ाबाद (सच कहूँ/विकास पालीवाल)। Mainpuri News: जनपद मैनपुरी के सीओ भोगांव के पद पर तैनात ऋषिकांत शुक्ला के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में शासन द्वारा उनको निलंबित कर दिया गया है। शासन के सचिव जगदीश कुमार ने प्रमुख सचिव सतर्कता विभाग को एक पत्र भेजा है। पत्र में अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर पुलिस क्षेत्राधिकारी भोगांव के खिलाफ सतर्कता जांच कराने की संस्तुति की गई है।

ऋषिकांत शुक्ला उप निरीक्षक के पद पर वर्ष 1998 से 2006 तक कानपुर नगर में नियुक्त रहे हैं। पत्र में यह भी कहा गया है कि कानपुर के अपराधी अखिलेश दुबे से इनकी घनिष्ठता रही है। साकेत नगर निवासी अखिलेश दुबे को कानपुर पुलिस जेल भेज चुकी है। इधर मैनपुरी जिले में तैनात सीओ भोगांव पर आरोप है कि उन्होंने अखिलेश और उनके गिरोह के सदस्यों से मिलकर आय से अधिक संपत्ति जुटाई है। इधर मैनपुरी के एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि शासन के निर्देश पर प्रमुख सचिव ने सीओ भोगांव ऋषिकांत शुक्ला को निलंबित किया है। विदित हो कि पिछले कुछ दिनों से 100 करोड़ की संपति मिलने के मामले में ऋषिकांत पूरे प्रदेश में सुर्खियों में बने हुए है। Mainpuri News

यह भी पढ़ें:– बिहार चुनाव के नाम पर हरियाणा बीजेपी कर रही आचार संहिता का उल्लंघन