Fatehabad: पूरी रात बिस्तर पर साथ में लेटा रहा कोबरा, सुबह देखा तो उड़े होश, खबर जरूर पढ़ें, कहीं आपके साथ ना हो ये घटना…

Fatehabad
Fatehabad: पूरी रात बिस्तर पर साथ में लेटा रहा कोबरा, सुबह देखा तो उड़े होश, खबर जरूर पढ़ें, कहीं आपके साथ ना हो ये घटना...

फतेहाबाद (विनोद शर्मा)। Indian cobra: हरियाणा के फतेहाबाद के गांव बट्टू कला में ऐसी घटना घटी जिसकी पूरे हरियाणा में चर्चा हो रही है। जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के गांव बट्टू कला के दूनी राम सुथार के घर से है वहां पर पूरी रात बिस्तर पर साथ में लेटा रहा कोबरा। उन्होंने सोचा की कोई बिल्ली हो सकती है क्योंकि वह फुंकार मार रहा था तो उन्होंने सोचा कोई बिल्ली है इसलिए उन्होंने ध्यान नहीं किया सुबह देखा तो कोबरा सांप साथ में लेटा हुआ था। इसके बाद परिजनों ने दे स्नेक मैन पवन जोगपाल को बुलाया और फिर सुरक्षित रेस्क्यू किया। इसके बादजंगल में छोड़ दिया जोगपाल ने बताया कि क्योंकि अभी सर्दियां स्टार्ट हो चुकी है रात को इसलिए गर्म जगह देख रहे हंै साप छुपने जगह देख रहा था तो शायद इसीलिए बिस्तर पर चढ़ गया होगा अपने आसपास सावधानी रखें कोई पुरानी चीज ना रखें और घर में कूड़ा कबाड़ इकट्ठा न होने दे कहीं पर भी सांप दिखाई दे तो हमें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here