
दिल्ली (सच कहूँ न्यूज़)। College Annual day: दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध शहीद भगत सिंह कॉलेज ने 28 अप्रैल 2025 को अपने नए ऑडिटोरियम में 58वें वार्षिक दिवस और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया। सुबह 10 बजे दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई।
इवेंट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राजनयिक डॉ. दीपक वोहरा ने समारोह की शोभा बढ़ाई। साथ ही, गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष प्रोफेसर राजीव कौल, प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार अत्री, पूर्व शिक्षकगण और अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में पहलगाम हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर राष्ट्रीय एकता और सेवा भावना का संकल्प लिया गया। College Annual day
इवेंट प्रतिनिधि ने आगे बताया कि ज्ञान प्रसार केंद्र द्वारा आयोजित वर्चुअल टूर के माध्यम से कॉलेज के हाल ही में हुए विकास कार्यों के बारे में बताया गया। इनमें शहीद भगत सिंह जी की नई प्रतिमा, लिफ्ट, स्मार्ट क्लासरूम, उन्नत प्रयोगशालाएं, आधुनिक सेमिनार हॉल, नया स्टाफ रूम, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष और पुनर्निर्मित पुस्तकालय रीडिंग हॉल शामिल हैं। यह विकास कार्य कॉलेज के समग्र, समावेशी और उन्नत शिक्षा वातावरण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार अत्री ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए वर्ष भर में हुए महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने ज्ञान प्रसार केंद्र की स्थापना, प्राचार्य इंटर्नशिप योजना 2.0 की शुरुआत, शोध सुविधाओं में सुधार और छात्रों द्वारा शुरू किए गए सामुदायिक कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने कॉलेज के भविष्य विज़न को भारत के 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के सपने से जोड़ा। भगवद गीता के 11वें अध्याय में अर्जुन द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के “विश्व रूप” के दर्शन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग उच्चतम लक्ष्यों की ओर देखने का साहस रखते हैं, वही सच्चे विजेता बनते हैं।
प्रतिनिधि ने आगे बताया कि समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी समय बांध दिया। मां शक्ति को समर्पित पुष्पांजलि नृत्य, ऑडियोफाइल संगीत सोसायटी द्वारा शास्त्रीय संगीत प्रस्तुति, और पूर्वोत्तर सोसाइटी द्वारा प्रस्तुत रंगारंग नृत्य ने भारत की सांस्कृतिक विविधता को जीवंत कर दिया। College Annual day
मुख्य अतिथि डॉ. दीपक वोहरा ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, “आप भारत के नए सपनों के प्रतिनिधि हैं। निडर होकर सोचें, निःस्वार्थ भाव से कार्य करें और गर्व से राष्ट्र की सेवा करें।” उन्होंने सेवा, त्याग, युवा नेतृत्व और तकनीकी प्रगति को भारत के वैश्विक नेतृत्व के स्तंभ बताए।
समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए। सर्वश्रेष्ठ छात्र और सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी को विशेष सम्मान से नवाजा गया।
कार्यक्रम का समापन डॉ. नेहा नैणवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने एकता, उत्कृष्टता और सेवा भावना का संदेश दिया। College Annual day
यह भी पढ़ें:– Health News: गर्मी में हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और अस्थमा मरीजों के लिए जरूरी उपाय