Congress Protest: ईडी ऑफिस के बाहर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, ऑफिस के बोर्ड पर पोती कालिख

Congress Protest
Congress Protest: ईडी ऑफिस के बाहर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, ऑफिस के बोर्ड पर पोती कालिख

ईडी की चार्जशीट के विरोध में कांग्रेस का पटना में प्रदर्शन

National Herald Case: पटना। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किए जाने के विरोध में बुधवार को बिहार कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पटना स्थित ईडी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी दफ्तर के बाहर लगे बोर्ड पर कालिख पोतते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और पार्टी के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता मार्च करते हुए ईडी कार्यालय तक पहुंचे और विरोध दर्ज कराया। Congress Protest

ईडी केंद्र सरकार के राजनीतिक इशारों पर काम कर रही

Congress Protest Against ED: प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने आरोप लगाया कि ईडी केंद्र सरकार के राजनीतिक इशारों पर काम कर रही है और विपक्षी दलों के नेताओं को लक्ष्य बनाकर दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि ईडी एक संवैधानिक संस्था है और उसे निष्पक्ष रहकर कार्य करना चाहिए, लेकिन वर्तमान में यह भाजपा की एजेंसी के रूप में कार्य कर रही है, जिसे लोकतंत्र के लिए घातक बताया गया। इस मौके पर बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जनता के हित में कार्य नहीं कर रहे हैं।

उनकी नीतियां केवल विपक्ष को दबाने की कोशिश करती हैं। ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग जैसी संस्थाएं राजनीतिक आदेशों पर काम कर रही हैं। जब अन्याय होता है, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरती है और अन्याय के विरुद्ध संघर्ष जारी रहेगा।” उल्लेखनीय है कि नेशनल हेराल्ड प्रकरण में गांधी परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। Congress Protest

Pakistan: पाकिस्तान में केएफसी कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, कर रहा था इजरायल विरोधी प्रदर्शन