Rajasthan Railway: जोधपुर रेलवे स्टेशन पर नए प्लेटफॉर्म का निर्माण प्रारंभ, बढ़ेगी सुविधाएं, मिली 32 करोड़ रुपए की बड़ी सौगात

Rajasthan Railway
Rajasthan Railway: जोधपुर रेलवे स्टेशन पर नए प्लेटफॉर्म का निर्माण प्रारंभ, बढ़ेगी सुविधाएं, मिली 32 करोड़ रुपए की बड़ी सौगात

Rajasthan Railway: जोधपुर (गुरजंट सिंह)। रेलवे ने यात्री सुविधाओं में वृद्धि करते हुए जोधपुर रेलवे स्टेशन पर एक नए प्लेटफॉर्म का निर्माण कार्य प्रारंभ किया है। करीब 32 करोड़ रुपए की लागत से एक वर्ष में बनने वाला नया 6 नंबर प्लेटफॉर्म लिफ्ट,एस्केलेटर,फूड कोर्ट व अन्य अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से सुसज्जित होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेनों और गुड्स ट्रेनों के लगातार बढ़ते यातायात के मद्देनजर पिछले लंबे समय से अतिरिक्त प्लेटफॉर्म के निर्माण की जरूरत महसूस की जा रही थी तथा इस हेतु रेल मंत्रालय को प्रस्ताव किया गया था। उन्होंने बताया कि सिटी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का आवागमन सुगम बनाने के लिए नए प्लेटफॉर्म के निर्माण की स्वीकृति मिलते ही कायार्रंभ किया जा चुका है।

डीआरएम ने बताया कि रेलवे की गति शक्ति यूनिट के माध्यम से प्लेटफॉर्म संख्या 6 के निर्माण के साथ ही पहले से निर्मित प्लेटफॉर्म 4 और 5 की लंबाई भी 580 मीटर व चौड़ाई निर्धारित मानकों के अनुरूप 10 मीटर हो जाएगी जिससे यात्रियों को डिब्बों से उतरने व चढ़ने में आसानी होगी। मौजूदा समय में प्लेटफॉर्म 4 व 5 की चौड़ाई दोनों छोरों पर काफी कम है जिससे ट्रेनों के आगमन पर यात्रियों को काफी असुविधा होती है। अब चौड़ाई पूरी होने से न सिर्फ इस समस्या से मुक्ति मिलेगी बल्कि प्लेटफार्म पर शेल्टर स्थापित कर उन्हें धूप और बारिश से बचाया भी जा सकेगा। मंगलवार को मुख्य परियोजना प्रबंधक(गति शक्ति यूनिट)अशोक कुमार धाकड़ ने रेलवे स्टेशन के 6 नंबर प्लेटफॉर्म के निर्माण कार्यों का जायजा लिया।

फुल लेंथ के होंगे नए प्लेटफॉर्म | Rajasthan Railway

जोधपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर बनने जा रहे एक नए प्लेटफॉर्म पूरी क्षमता और लंबाई-चौड़ाई वाला होगा जिसके लिए वृहद यार्ड रिमॉडलिंग किया जा रहा है। नव निर्माण और विद्युतीकृत यार्ड रिमॉडलिंग के लिए पास ही स्थित रेलवे वर्कशॉप की जमीन काम में ली जा रही है। इसके लिए रेलवे के क्वाटर्स तथा बंगलों की दीवार तोड़कर नए प्लेटफॉर्म के लिए उचित जगह बनाई जा रही है।

बदलेगी आईओसी पाइप लाइन और विद्युत सब स्टेशन की जगह

उपरोक्त महत्वाकांक्षी कार्य हेतु वर्कशॉप के पास स्थित विद्युत सब स्टेशन तथा इंडियन आॅयल कॉपोर्रेशन की डीजल पाइप लाइन को अन्यत्र शिफ्ट किया जाएगा ताकि पर्याप्त जगह उपलब्ध हो सके।

होगी राह आसान

जोधपुर उत्तर पश्चिम रेलवे जोन का बड़ा स्टेशन है तथा यात्री और ट्रेनों की संख्या में निरंतर वृध्दि होती रही है। बढ़ते ट्रैफिक दबाव की समस्या से निबटने के लिए नए प्लेटफॉर्म के निर्माण की सख्त आवश्यकता थी। नए प्लेटफॉर्म के निर्माण से यात्री सुविधाओं में विस्तार होगा तथा ट्रेनों को मुख्य रेलवे स्टेशन पर जगह की कमी से आसपास के स्टेशनों पर खड़ा करने और इससे उनके लेट होने की समस्या से काफी हद तक मुक्ति मिलेगी। इसके अलावा अनेक ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशनों में हाल में किए गए बदलाव से भी सिटी रेलवे स्टेशन पर यातायात का दबाव कम और ट्रेनों का समयबद्ध व संचालन सुगम होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here