गांव राजपुरा के लोगों की कई वर्षों से चली आ रही मांग हुई पूरी, हेल्थ व वेलनेस सेंटर का निर्माण कार्य शुरु

Bhawanigarh News
Bhawanigarh News: हेल्थ व वेलनेस सेंटर का निर्माण कार्य शुरु

हलका विधायक नरेन्द्र कौर भराज ने करवाई शुरुआत

भवानीगढ़ (सच कहूँ/विजय सिंगला)। Bhawanigarh News: हलका विधायक नरेन्द्र कौर भराज ने गांव राजपुरा में लगभग 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाले हेल्थ व वेलनेस सेंटर के कार्य का शुभारंभ करवाया। उद्घाटन समारोह के दौरान गांववासियों व क्षेत्रवासियों की बड़ी उपस्थिति ने इस बात का प्रमाण दिया कि यह स्वास्थ्य केंद्र गांव के लिए कितना महत्वपूर्ण और लंबे समय से आवश्यक था। भराज ने कहा कि पंजाब सरकार बिना किसी भेदभाव के जमीनी स्तर पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि राजपुरा जैसे गांवों में नए हेल्थ व वेलनेस सेंटर खुलने से लोगों को छोटे-मोटे इलाज, बीमारियों की जांच और दवाइयों के लिए शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने यह भी बताया कि यह प्रोजेक्ट समय-समय पर चलने वाली सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं जैसे टीकाकरण, एनीमिया रोकथाम, माता-शिशु स्वास्थ्य और बुजुर्र्गों की स्वास्थ्य देखभाल में भी अहम भूमिका निभाएगा। हलका विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है और वे क्षेत्र के अन्य गांवों में भी इसी तरह की सुविधाएं मजबूत करने के लिए प्रयासरत हैं।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों को समय पर, ईमानदारी से और मधुर व्यवहार के साथ उपचार उपलब्ध करवाया जाए।वहीं गांववासियों ने कहा कि इस स्वास्थ्य सुविधा के बनने से गांव की कई वर्षों से चली आ रही मांग पूरी हुई है। उन्होंने विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह स्वास्थ्य केन्द्र गांव के बुजुर्गांे, महिलाओं और बच्चों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में गांववासी, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी स्टाफ, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और स्थानीय नागरिक मौजूद थे। Bhawanigarh News

यह भी पढ़ें:– Hydrogen Train News: जींद-सोनीपत के बीच चलने वाली हाइड्रोजन ट्रेन को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में