मजदूर कार्ड, योजनाओं की बंदिश, पेंशन व लंबित क्लेमों को लेकर सरकार को घेरेंगे मिस्त्री-मजदूर

Hanumangarh News
मजदूर कार्ड, योजनाओं की बंदिश, पेंशन व लंबित क्लेमों को लेकर सरकार को घेरेंगे मिस्त्री-मजदूर

भवन निर्माण मिस्त्री-मजदूरों का कलक्ट्रेट समक्ष प्रदर्शन 26 को

Workers Protest: हनुमानगढ़। सीटू से जुड़ी भवन निर्माण मिस्त्री मजदूर एकता यूनियन शाखा पीलीबंगा की बैठक गुरुवार को पीलीबंगा के विश्वकर्मा पार्क में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन जिलाध्यक्ष शेरसिंह शाक्य ने कहा कि मजदूर कार्ड बनाने का कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है। श्रमिकों को अनावश्यक आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज मांगकर परेशान किया जा रहा है। कई मालिक आधार कार्ड के दुरुपयोग की आशंका के चलते दस्तावेज देने से कतराते हैं, जिससे मजदूरों का पंजीकरण लंबित रहता है। Hanumangarh News

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 2017 से शुभ लक्ष्मी योजना को बंद कर रखा है, जबकि लाखों फाइलें पास होने के बाद भी लाभार्थी बेटियों को राशि नहीं दी गई है। सरकार एक ओर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, वहीं दूसरी ओर बेटियों के हक की राशि दबाकर बैठी है। प्रसूता लाभ, बच्चों की छात्रवृत्ति, डेथ व एक्सीडेंट क्लेम सहित अधिकतर भुगतान लंबे समय से लंबित पड़े हैं। मजदूरों के मकान लोन के फॉर्म तक आज तक पास नहीं किए गए हैं। 60 वर्ष की आयु पार कर चुके मजदूरों को आज तक पेंशन नहीं दी गई, जबकि वही मजदूर बड़ी-बड़ी इमारतों, नहरों, तालाबों और सरकारी कार्यालयों का निर्माण करते हैं।

सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन व अन्य सुविधाएं मिलती हैं, परंतु मजदूरों को 60 वर्ष के बाद उनके हाल पर छोड़ दिया जाता है, जो सामाजिक अन्याय है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार के राज में मजदूर वर्ग सबसे ज्यादा उपेक्षित है। बैठक में मौजूद श्रमिकों ने सरकार की नीतियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

यूनियन ने घोषणा की कि केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर 26 नवम्बर को जिला कलक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा। इसके जरिए सरकार को घेरने का कार्य किया जाएगा। बैठक में जिला महासचिव बहादुर सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष बसंत सिंह, राजेंद्र सौनी, सचिव जगदीश, दर्शन सिंह, सुखबीर सिंह, जरनैल सिंह, रामसिंह, पप्पू सोनी, राजू, सुनील, मुकेश, तरसेम, गुरतेज, दिनेश, मेजर सिंह, चुन्नीराम, हंसराज, दयाराम, इंद्रजीत मौजूद रहे। Hanumangarh News