नपा चेयरमैन के खिलाफ 10 वें दिन भी धरने पर डटे सभासद

Kairana
Kairana: नपा चेयरमैन के खिलाफ 10 वें दिन भी धरने पर डटे सभासद

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: नपा चेयरमैन के खिलाफ सभासदों का धरना-प्रदर्शन रविवार को 10वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान आजाद किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने धरनास्थल पर पहुंचकर सभासदों को अपना समर्थन दिया। विगत चार जुलाई से पालिका प्रांगण में नगरपालिका के कुछ निर्वाचित सभासद धरना-प्रदर्शन कर रहे है। धरनारत सभासदों ने पालिका चेयरमैन शमशाद अहमद अंसारी पर तानाशाही, निरंकुशता व विकास कार्यों की अनदेखी समेत अनेकों गम्भीर आरोप लगाए है। Kairana

रविवार को सभासदों के धरने का 10वां दिन था। इस दौरान आजाद किसान यूनियन के पदाधिकारी नगरपालिका में चल रहे धरनास्थल पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने सभासदों के धरना-प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया। विदित रहे कि नगरपालिका में भूख हड़ताल पर बैठे पांच में से चार सभासदों की हालत खराब हो चुकी है, जिन्हें उपचार दिलाया गया है।

यह भी पढ़ें:– पुलिस ऑपरेशन प्रहार, सुबह 7 घंटे रोड पर रहे जवान, 36 बेल जंपर समेत 50 गिरफ्तार