पंजाब में शुरू हुई देश की पहली ‘ईजी रजिस्ट्री’ प्रणाली

Mohali News
Mohali News: पंजाब में शुरू हुई देश की पहली ‘ईजी रजिस्ट्री’ प्रणाली

भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम, दफ्तरों के चक्कर काटने व दलालों से मिलेगा छुटकारा

  • 48 घंटों में पूरी होगी प्रक्रिया, एक अगस्त तक पूरे पंजाब में लागू | Mohali News
  • अब लोग मर्जी से किसी भी दफ्तर में करवा सकेंगे रजिस्ट्री

मोहाली (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में ‘ईजी रजिस्ट्री’ प्रणाली शुरू की है। यह देश की पहली ऐसी पहल है, जो जमीन और संपत्ति के पंजीकरण को सरल, तेज और पारदर्शी बनाएगी। अरविंद केजरीवाल ने इसे पंजाब के इतिहास में क्रांतिकारी कदम बताया। Mohali News

उन्होंने कहा कि नई प्रणाली भ्रष्टाचार को खत्म कर पारदर्शिता लाएगी। नागरिकों को अब दफ्तरों के चक्कर या दलालों की जरूरत नहीं पड़ेगी। व्हाट्सएप के जरिए पंजीकरण से जुड़ी हर जानकारी समय पर मिलेगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि लंबी कतारों और बिचौलियों का दौर खत्म हुआ। लोग अपनी सुविधा के अनुसार जिले के किसी भी सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में पंजीकरण करा सकेंगे।

1076 हेल्पलाइन नंबर के जरिए सेवा सहायकों को बुलाया जा सकता है घर

केजरीवाल ने बताया कि इस प्रणाली के तहत पंजीकरण प्रक्रिया केवल 48 घंटों में पूरी होगी। 15 जुलाई से शुरू होकर यह एक अगस्त तक पूरे पंजाब में लागू हो जाएगी। दस्तावेज जमा करने, स्वीकृति, भुगतान और अपॉइंटमेंट की जानकारी व्हाट्सएप पर उपलब्ध होगी। हेल्पलाइन नंबर 1076 के जरिए सेवा सहायकों को घर बुलाया जा सकता है, जिससे ग्रामीण परिवारों, वरिष्ठ नागरिकों और व्यस्त पेशेवरों को राहत मिलेगी। सब-रजिस्ट्रार की मनमानी खत्म होगी, क्योंकि नागरिक अपनी पसंद का कार्यालय चुन सकेंगे। Mohali News

ड्राफ्ट माई डीड टूल से लोग स्वयं दस्तावेज तैयार कर सकते हैं या कम शुल्क पर सेवा केंद्रों से मदद ले सकते हैं। आॅनलाइन भुगतान से नकदी की जरूरत और सुरक्षा की चिंता खत्म होगी। रिश्वत की शिकायतों के लिए व्हाट्सएप नंबर शुरू किया गया है। दस्तावेजों में कमी होने पर पहले ही सूचना दी जाएगी। पंजाब की इस पहल को देश के लिए मिसाल बताया गया है। मान और केजरीवाल ने कहा कि यह प्रणाली समय और धन की बचत के साथ सरकारी तंत्र पर भरोसा बढ़ाएगी। 15 जुलाई से ट्रायल शुरू होगा और 1 अगस्त से यह पूरे राज्य में लागू होगी, जिससे पंजाब नागरिक केंद्रित सेवाओं में अग्रणी बनेगा। Mohali News

यह भी पढ़ें:– Ghaziabad Encounter: पुलिस मुठभेड़: हत्या में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार