दुबई में महिला को बेचने के आरोप में दंपती के खिलाफ मामला दर्ज

Phillaur News
Crime News

नकोदर (सच कहूँ न्यूज)। नकोदर सदर पुलिस ने शाहकोट (Shahkot) के एक युगल ट्रैवल एजेंट पर मानव तस्करी, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के आरोप में मामला दर्ज किया है। एसएचओ जीएस नागरा ने शनिवार को कहा कि आरोपियों की पहचान मोहल्ला बाग वाला शाहकोट निवासी ऋषि थापर और उसकी पत्नी सीमा के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि गांधारन गांव निवासी लखबीर सिंह की पत्नी गुरबख्श कौर ने पुलिस को शिकायत दी कि आरोपी ने उसे दुबई भेज दिया जहां से उसे मस्कट में ऋषि की पत्नी सीमा के पास भेज दिया गया। Nakodar News

शिकायतकर्ता ने कहा कि सीमा ने नौकरानी के रुप में एक घर में उसकी नौकरी की व्यवस्था की। उसने कहा कि जब उसने मजदूरी मांगी तो उसे बताया गया कि सीमा ने उसे 1000 रियाल में बेच दिया है। Nakodar News

गुरबख्श कौर ने कहा कि जब उसने सीमा से पूछा तो उसने कहा कि अगर वह भारत वापस जाना चाहती है तो उसे उसके पति को दो लाख रुपए देने होंगे। उसने कहा कि उसके पति ने ऋषि थापर को पैसे दिए। कौर ने कहा कि वह 24 मई को भारत वापस आ गई, लेकिन अभी भी आरोपी ऋषि और पैसे की मांग कर रहा है। गुरबख्श कौर ने कहा कि सीमा ने अच्छी मजदूरी का झांसा देकर मानसिक रुप से प्रताड़ित किया और मस्कट में बेच दिया। Nakodar News

एसएचओ ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 370 (मानव तस्करी) 370-ए (तस्करी किए गए व्यक्ति का शोषण), 406 (विश्वासघात) 420 (धोखाधड़ी) और 120-बी (आपराधिक साजिश) और ट्रैवल प्रोफेशनल रेगुलेशन एक्ट पंजाब की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया गया है। Nakodar News

यह भी पढ़ें:– Family ID: फैमिली आईडी पर आई बड़ी अपडेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here