नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज़)। Ankita Bhandari Murder Case: कांग्रेस ने उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की व्यापक पड़ताल आवश्यक बताते हुए इस घटना की उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में केंद्रीय जांच ब्यूरो-सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तीन साल पुराने इस मामले में हाल में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें खुलासा हुआ है कि इस हत्याकांड में भाजपा का एक बड़ा नेता शामिल रहा है। यह खुलासा खुद को भाजपा कार्यकर्ता होने का दावा करने वाली एक महिला ने किया है। इस वीडिया से साफ है कि अपराधी सत्ताधारी दल का नेता है और यदि सीबीआई मामले की जांच करती है तो वह निष्पक्ष नहीं होगी इसलिए इस पूरे प्रकरण की उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में जांच करायी जानी चाहिए। New Delhi
गोदियाल ने कहा कि भाजपा के एक पूर्व विधायक की वार्ता का भी एक आॅडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ा खुलासा हुआ है। यह आडियो उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में भी संवाददाताओं को सुनाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के जिस नेता पर आरोप लगाया जा रहा है उसका दबदबा कितना है इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि जब अंकिता भंडारी यौन शोषण और हत्या की घटना हुई थी तो तभी बिना देर किए अंकिता के कमरे को बुल्डोजर से तोड़ा गया था, बिस्तर को जलाने की कोशिश की गई थी। इससे स्पष्ट है कि इस प्रभावशाली नेता को बचाने के लिए सबूतों को मिटाने की साजिश हुई थी।
कांग्रेस नेता ने कहा “दिल्ली आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का मेरा लक्ष्य है कि यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक पहुंचे। प्रधानमंत्री जी से निवेदन है कि वे इस केस में सीबीआई जांच करवाएं, ताकि जो अपराधी हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले। हमने हमेशा कहा है कि प्रधानमंत्री जब भी उत्तराखंड जाते हैं वे उत्तरखंड के लोगों और वहां की बेटियों से हमदर्दी जताते हैं तो अंकिता भंडारी मामले में शामिल लोगों को गिरफ्तार कराएं।” उन्होंने कहा कि यह महिलाओं की अस्मिता से जुड़ा मुद्दा है और इसकी व्यापक स्तर पर पारदर्शी तरीके से जांच आवश्यक है। सीबीआई इस मामले की उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में जांच करे। सीबीआई सरकार के दबाव में काम करती है और ऐसे में सत्ताधारी दल का यह बड़ा नेता जांच को प्रभावित कर सकता है इसलिए उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी इस जांच की प्रक्रिया में आवश्यक है। New Delhi
गौरतलब है कि हाल में इस मुद्दे पर सोशल मीडया पर जो वीडियो वायरल हुआ है वह महिला खुद को भाजपा कार्यकर्ता बता रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुद्दा फिर तेजी से सुर्खियों में आ गया है और इसकी निष्पक्ष सीबीआई जांच आवश्यक हो गई है। कांग्रेस नेता ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान वायरल वीडियो भी दिखाया जिसमें यह महिला भाजपा के बड़े नेता का नाम लेकर अंकिता भंडारी मामले में उसकी संलिप्तता का दावा कर रही है।
यह भी पढ़ें:– शरीरदानी माता त्रिकाशी इन्सां को नामचर्चा कर दी श्रद्धांजलि















