फिर जानलेवा हुआ कोरोना, चौथी लहर में हुई तीसरी मौत

Coronavirus

बालसमंद निवासी की वृद्धि ने दम तोड़ा

हिसार। (सच कहूँ/संदीप सिंहमार) हिसार में वैश्विक महामारी कोविड-19 (Coronavirus) एक बार फिर जानलेवा हो गई है। कोविड-19 की चौथी लहर के दौरान हिसार में बुधवार को तीसरी मौत हुई। बालसमंद निवासी 80 वर्षीय वृद्ध को 22 अप्रैल को कोविड-19 के चलते हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस चौथी लहर के दौरान तीसरी मौत के बावजूद भी लोगों में किसी भी प्रकार का कोई खौफ नहीं है। प्रशासनिक तौर पर भी किसी भी प्रकार की सावधानी नहीं बढ़ती जा रही है। बल्कि जैसे-जैसे कोविड 19 के मरीज बढ़ते जा रहे हैं।

वैसे वैसे लापरवाही के मामले भी सामने आ रहे हैं चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह में एकत्रित भीड़ इसका ताजा उदाहरण है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 14 नए मामले सामने आए हैं। जिले में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 106 तथा रिकवरी रेट बढकर 97.99 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 10 लाख 3 हजार 666 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 64 हजार 469 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 63 हजार 174 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। कोविड-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814, तीसरी लहर में 45 तथा चौथी लहर में 3 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है।

कैथल में मिले कोरोना के 35 पॉजिटिव मामले | (Coronavirus)

कैथल (सच कहूँ न्यूज)। दो दिन शांत रहने के बाद कोरोना ने फिर कैथल में कहर बरपा दिया। यहां कोरोना संक्रमण के 35 नए रोगी मिले हैं जबकि 23 रोगी स्वस्थ हुए हैं। अब यहां कुल 84 रोगी एक्टिव हो गए हैं जिनमें से 82 को होम आइसोलेशन में रखा गया है और दो अस्पतालों में भर्ती हैं। उपायुक्त जगदीश शर्मा ने बताया कि अब यहां कोरोना पॉजिटिव रोगियों की कुल संख्या 15367 हो गई है जबकि 14906 रोगी स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।

कैथल में अब तक कोरोना से 377 रोगियों की मौत हो चुकी है। (Coronavirus) आज कोई मृत्यु की रिपोर्ट नहीं है। यहां पर कोरोना रोगियों की रिकवरी दर 97.3 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.4 प्रतिशत है। पॉजिटिव केसों की दर 2.8 प्रतिशत है। जिले में अब तक कुल 546762 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिसमें से 14186 लोग पॉजिटिव मिले हैं जबकि 531811 सैंपल नेगेटिव आए हैं। 765 सैंपल के रिजल्ट आने अभी बाकी हैं। आज कुल 376 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here