अपराध नियंत्रण केवल गिरफ्तारी तक सीमित नहीं बल्कि अपराधियों को सजा दिलाना है: जे रविंदर गौड़

Ghaziabad News
Ghaziabad News: अपराध नियंत्रण केवल गिरफ्तारी तक सीमित नहीं बल्कि अपराधियों को सजा दिलाना है: जे रविंदर गौड़

ऑपरेशन ‘कन्विक्शन’ से गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस को मिली बड़ी सफलता

  • तेज न्यायिक प्रक्रिया और सशक्त पैरवी से अपराध नियंत्रण को मिली मजबूती

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: कमिश्नरेट गाजियाबाद में अपराध नियंत्रण और न्यायिक प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में पुलिस ने निर्णायक पहल करते हुए ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ को मजबूती से लागू किया है। पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड के निर्देशन में एक जुलाई 2025 को गठित कन्विक्शन सेल ने गंभीर एवं संज्ञेय अपराधों में त्वरित जांच, सशक्त साक्ष्य संकलन और प्रभावी पैरवी के जरिए उल्लेखनीय परिणाम दिए हैं।

इस अभियान का उद्देश्य लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के साथ पीड़ितों को समयबद्ध न्याय दिलाना और अपराधियों को कठोर सजा सुनिश्चित करना है। प्रारंभिक चरण में ही कई मामलों में तेजी से चार्जशीट दाखिल की गई, जबकि अभियोजन विभाग के साथ समन्वय कर न्यायालयों में साक्ष्य प्रस्तुतीकरण की गुणवत्ता को सुदृढ़ किया गया। डिजिटल साक्ष्य प्रबंधन प्रणाली के उपयोग से न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति आई है। Ghaziabad News

आंकड़ों में सफलता

ऑपरेशन कन्विक्शन के अंतर्गत 1 अगस्त 2025 से 22 दिसंबर 2025 तक 394 मामलों में 441 अभियुक्तों के विरुद्ध निर्णय हुए। इनमें 28 को आजीवन कारावास, 31 को 10 वर्ष या उससे अधिक तथा 382 को 5 वर्ष से कम की सजा सुनाई गई। हत्या, दहेज हत्या, पॉक्सो, बलात्कार, लूट-डकैती, एनडीपीएस और गैंगस्टर एक्ट जैसे मामलों में सख्त सजाएं दिलाई गईं।

इन प्रमुख मामलों में हुई सख्त सजा | Ghaziabad News

सिहानी गेट थाना के हत्या प्रकरण में दो अभियुक्तों को आजीवन कारावास।
इंदिरापुरम थाना के हत्या-लूट मामले में अभियुक्त को आजीवन कारावास व भारी अर्थदंड।
लोनी बॉर्डर थाना के दहेज हत्या प्रकरण में अभियुक्त को आजीवन कारावास।

अभियान के व्यापक प्रभाव

इस पहल से पीड़ितों का न्याय प्रणाली पर विश्वास मजबूत हुआ है, अपराधियों में भय का वातावरण बना है और समाज में सुरक्षा की भावना बढ़ी है। महिला एवं बाल अपराधों में त्वरित कार्रवाई से संवेदनशील मामलों में भी न्याय सुनिश्चित हुआ है। पुलिस आयुक्त श्री गौड़ का कहना है कि अपराध नियंत्रण केवल गिरफ्तारी तक सीमित नहीं बल्कि अपराधियों को सजा दिलाकर ही वास्तविक न्याय सुनिश्चित किया जा सकता है। Ghaziabad News