फिरोजाबाद । शिकोहाबाद नगर के एटा रोड पर ट्रांसफार्मर की चारों तरफ लगाई गई लोहे के तार फेंसिंग की चपेट में आने से दो बंदरों तथा एक गोवंश की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। जब इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो वह लोग वहां पहुंचे तथा इसकी जानकारी बिजली विभाग की दी गई । लोगों का कहना था कि तार फेंसिंग में करंट से जब इन बेजुबानों की जान जा सकती है तो कोई और भी इसकी चपेट में आ सकता था। शिकोहाबाद के एटा रोड पर एचडीएफसी बैंक के निकट लगे ट्रांसफार्मर के आसपास तार फेंसिंग कराई गई है।
यह सड़क कावड़ यात्रा का मुख्य मार्ग भी है । मकसद था किसी कोई भी ट्रांसफार्मर के चपेट में ना सके। लेकिन बुधवार की सुबह के वक्त एक गाय का बच्चा तथा दो बंदर इस लोहे की फेंसिंग में फैल रहे करंट की चपेट में आ गए तथा उनकी दर्दनाक मौत हो गई । इस फेंसिंग में करंट कैसे आया ? यह जांच का विषय है। लेकिन जिस तरह से तीन जानवरों की मौत हुई, इससे बड़ा हादसा हो सकता था तथा कोई और भी चपेट में आ सकता था। वहीं कुछ लोगों को कहना था कि आसपास के कुछ लोग यहां से बिजली की कटिया डाल लेते हैं। हो सकता है कि डाली गई कटिया के तार में कहीं कट ही, जिससे वह इस लोहे के तार की फेंसिंग के संपर्क में आने से इसमें करंट फैल गया हो तथा इन तीनों जानवरों की मौत हो गई हो। लेकिन जो भी हुआ हो, पर प्रशासन को इस घटना को गंभीरता से लेने की जरूरत है । जिससे आगे कोई अन्य घटना ना हो सके। बिजली विभाग तथा प्रशासनिक अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है। कुल मिलाकर बेजुबानों की मौत के बाद लोगों में भी फेंसिंग को लेकर डर का माहौल है ।