डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने कांवड़ मार्ग का रात्रि में किया निरीक्षण
निरिक्षण के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यात्रा की सुगमता को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यात्रा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त नगर जोन, धवल जायसवाल ने रात्रि के समय थाना मधुबन बापुधाम क्षेत्रांतर्गत दुहाई कट के पास स्थित कांवड़ मार्ग का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उनके साथ सहायक पुलिस आयुक्त कविनगर सहित स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा। दिल्ली-मेरठ रोड पर कांवड़ यात्रा के लिए निर्धारित लेन की व्यवस्था को परखा गया तथा मौके पर यातायात का नियमन करते हुए अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
डीसीपी धवल जायसवाल ने स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा से समझौता नहीं किया जाएगा और यात्रा मार्ग पर किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जिले भर में पुलिस बल की तैनाती, यातायात नियंत्रण, चिकित्सा सहायता और अन्य व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जा रही हैं, ताकि यह धार्मिक पर्व शांति, सुरक्षा और श्रद्धा के वातावरण में सम्पन्न हो सके। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– दूधेश्वरनाथ मंदिर आस्था का केंद्र ही नहीं बल्कि सनातन संस्कृति का जीवंत स्वरूप है: योगी