डीसीपी सिटी ने किया दूधेश्वरनाथ मंदिर का कांवड़ यात्रा निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश
- पुलिस आयुक्त नगर ने निरीक्षण के दौरान श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर में सुरक्षा व सुविधाओं को कराया दुरुस्त
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad: कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ के दिशा-निर्देश पर पुलिस उपायुक्त नगर, धवल जायसवाल ने श्री दुधेश्वरनाथ मंदिर में श्रावण मास और कांवड़ यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व बेहतर सुविधाओं की व्यवस्था का निरीक्षण किया।
उन्होंने प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली नगर स्टाफ व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मंदिर परिसर व आस-पास के मार्गों का भ्रमण कर, तैयारियों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंदिर परिसर व मार्ग पर तैनात पुलिस जवानों की ड्यूटी एवं पोस्टिंग की स्थिति और भीड़ प्रबंधन के लिए बैरिकेड नियोजन, फुटपाथ अनुशासन व खुलेपन से परिचालन तथा बिजली की आपूर्ति, पर्याप्त रोशनी व सुरक्षा निरोधक उपाय के अलावा 24×7 कंट्रोल रूम से समन्वित ड्रोन या सीसीटीवी आधारित निगरानी, आपातकालीन स्थिति के लिए मेडिकल टीम व एम्बुलेंस तैनाती की पुष्टि की।
धवल जायसवाल ने प्रभारी निरीक्षकों को दिशा-निर्देश दिए कि यात्रियों (श्रद्धालुओं) को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों से बचाने हेतु हर संभव सहायता सुनिश्चित की जाए। साथ ही, यातायात, सुरक्षा और आपात प्रतिक्रिया व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए गाजियाबाद पुलिस द्वारा लगभग 3,500 पुलिसकर्मी, 1,500 सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन निगरानी सहित हाई-टेक उपायों के माध्यम से पूरे जिले को सुरक्षित बनाने के निर्देश दिए गए हैं। Ghaziabad
यह भी पढ़ें:– Road Accident: भांजे की चोट का पता लेकर लौट रहे थे दम्पति, बाइक के सामने कुत्ता आने से फिसली बाइक, विवाहिता की मौत