कैराना क्षेत्र में दूसरे दिन भी मिला अज्ञात युवक का शव, सनसनी

Kairana News
Kairana News: कैराना क्षेत्र में दूसरे दिन भी मिला अज्ञात युवक का शव, सनसनी

फोरेंसिक टीम के साथ में मौके पर पहुंचे एसपी व एएसपी, मामले की जांच के दिये निर्देश, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

  • एक दिन पूर्व ऊंचागांव के डुढार मार्ग पर भी मिला था खून से लथपथ युवक का शव, 36 घंटे बाद भी नही हुई शिनाख्त | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: कैराना क्षेत्र में दूसरे दिन भी अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ में मौके पर पहुंचे एसपी ने मामले की जानकारी हासिल की। उन्होंने कोतवाली प्रभारी को मृतक की शिनाख्त कराकर मामले की जांच करने के निर्देश दिए है। पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, एक दिन पूर्व ऊंचागांव में मिले युवक के शव की छत्तीस घंटे बाद भी शिनाख्त नही हो पाई है। बुधवार को कोतवाली पुलिस को कस्बे के झिंझाना मार्ग पर सब्जी मंडी के निकट स्थित तौहीद नामक व्यक्ति के खेत के पास एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली, जिस पर कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना पुलिस टीम के साथ में मौके पर पहुंचे। Kairana News

उन्होंने आसपास के लोगो से बरामद शव के सम्बंध में जानकारी जुटाने की कोशिश की। इसके बाद कोतवाली प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर एसपी शामली अभिषेक झा व एएसपी संतोष कुमार भी फोरेंसिक टीम के साथ में मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने मामले की गहन जांच-पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य आदि संग्रह किये। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किये। लेकिन शिनाख्त न होने पर पुलिस ने बरामद शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी ने कोतवाली प्रभारी को शव की शिनाख्त कराने के साथ ही मामले की जांच करने के निर्देश दिए है। Kairana News

विदित रहे कि विगत मंगलवार को क्षेत्र के ऊंचागांव में डुढार मार्ग पर सड़क किनारे स्थित ट्यूबवेल से भी एक 45 वर्षीय युवक का खून से लथपथ शव बरामद हुआ था, जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शव बरामद होने के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी मृतक की शिनाख्त नही हो पाई है। युवक का शव अभी भी मोर्चरी पर रखा हुआ है। वहीं, कोतवाली प्रभारी का कहना है कि बुधवार को झिंझाना मार्ग पर सब्जी मंडी के निकट स्थित खेत के पास से एक पच्चीस वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान नही हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मंगलवार को ऊंचागांव में मिले शव की भी शिनाख्त नही हो सकी है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Salman Khan House Firing Case: आरोपी ने की मुंबई पुलिस हिरासत में आत्महत्या!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here