
नई दिल्ली। दिल्ली के शाहदरा इलाके में रविवार तड़के एक बुजुर्ग दंपति अपने घर में मृत पाए गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान मानसरोवर पार्क थाना क्षेत्र के राम नगर एक्सटेंशन निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक वीरेंद्र कुमार बंसल (75) और उनकी पत्नी परवेश बंसल (65) के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रात करीब 12:30 बजे दंपति के बेटे वैभव बंसल ने पीसीआर को सूचना दी कि उसके माता-पिता तीसरी मंजिल स्थित अपने फ्लैट में बेसुध पड़े हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को दंपति के शव अलग-अलग कमरों में मिले।
पुलिस के अनुसार, वीरेंद्र कुमार बंसल के चेहरे पर चोट के गहरे निशान मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। घर का सामान बिखरा होने के कारण पुलिस लूटपाट के इरादे से की गई हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं कर रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले की अपराध शाखा और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) के विशेषज्ञों को साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया। विशेषज्ञों ने फिंगरप्रिंट और अन्य फोरेंसिक नमूने एकत्र किए हैं। शाहदरा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि संदिग्धों की पहचान की जा सके। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।














