DC vs KKR IPL 2025: नई दिल्ली। मंगलवार रात खेले गए दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच मुकाबले में दोनों टीमों के कप्तान अक्षर पटेल और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई। DC vs KKR
मैच के दौरान अक्षर को केकेआर की पारी के 18वें ओवर में मिडविकेट पर फील्डिंग करते समय चोट लगी, जब रोवमन पॉवेल का एक तेज़ शॉट रोकने के लिए उन्होंने डाइव लगाई और उनका हाथ अभ्यास पिच से रगड़ गया। दर्द के कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा, हालांकि बाद में वे बल्लेबाजी के लिए आए और 23 गेंदों में 43 रनों की तेज़ पारी खेली। मैच के बाद अक्षर ने कहा, “डाइव लगाते समय हथेली की त्वचा छिल गई, जिससे काफी दर्द हो रहा था। हालांकि, हमारे पास अगले मैच से पहले 3-4 दिन का ब्रेक है, उम्मीद है तब तक ठीक हो जाऊंगा।”
बचे हुए ओवरों में दिल्ली के उपकप्तान फाफ डुप्लेसी ने कप्तानी की
उनकी अनुपस्थिति में बचे हुए ओवरों में दिल्ली के उपकप्तान फाफ डुप्लेसी ने कप्तानी की। दिल्ली का अगला मुकाबला 5 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा। फिलहाल, दिल्ली ने 10 में से 6 मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष चार में जगह बनाए रखी है। वहीं केकेआर की ओर से कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे को शॉर्ट कवर पर फील्डिंग करते समय चोट लगी, जब उन्होंने फाफ डुप्लेसी का तेज़ शॉट रोकने का प्रयास किया। गेंद उनके हाथ से टकराई और वह तुरंत मैदान से बाहर चले गए। उनके हाथ पर पट्टी बंधी देखी गई और शेष ओवरों में सुनील नारायण ने कप्तानी संभाली।
मैच के बाद रहाणे ने बताया कि उनकी चोट गंभीर नहीं है और वह जल्द ठीक हो जाएंगे। केकेआर के एक प्रतिनिधि ने बताया कि रहाणे की स्थिति का मूल्यांकन टीम के फिजियो प्रशांत पंचदा बुधवार सुबह करेंगे। वहीं, प्रेस वार्ता में अनुकूल रॉय ने बताया कि उन्हें कुछ टांके लगे हैं, लेकिन वह 2-3 दिनों में खेलने के लिए तैयार हो जाएंगे।केकेआर को इस मुकाबले में जीत जरूर मिली, लेकिन 10 मैचों में 9 अंकों के साथ वे सातवें स्थान पर हैं। उनका अगला मुकाबला 4 मई को राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध कोलकाता में होगा। DC vs KKR
KKR vs DC IPL 2025: घातक साबित हुए डीसी के लिए नरेन और चक्रवर्ती