नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने सिख धर्म के नवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत स्मृति को विशेष रूप से चिह्नित करते हुए मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है। धर्म, सत्य और मानवता की रक्षा हेतु दिए गए उनके अतुलनीय बलिदान को देशभर में गहरी श्रद्धा व सम्मान के साथ याद किया जा रहा है। पहले 25 नवंबर को आंशिक अवकाश घोषित किया गया था, परंतु बाद में इसे पूर्ण सार्वजनिक अवकाश में परिवर्तित कर दिया गया, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु इस ऐतिहासिक अवसर से जुड़े कार्यक्रमों में भाग ले सकें और गुरु साहिब की पावन विरासत को नमन कर सकें। Public Holiday Today
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को लाल किले के समीप आरंभ हुए त्रिदिवसीय ‘गुरमत समागम’ से पूर्व इस निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर संदेश साझा करते हुए कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का साहस, त्याग, करुणा और धार्मिक स्वतंत्रता का संदेश सदैव समाज को प्रेरणा देता रहेगा और आगे बढ़ने की राह दिखाता रहेगा। मुख्यमंत्री स्वयं तैयारियों की निगरानी कर रही हैं और हाल ही में उन्होंने लाल किले स्थित आयोजन स्थल का निरीक्षण भी किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण, प्रकाश व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, स्वच्छता, पेयजल और आपातकालीन सेवाओं जैसे सभी महत्वपूर्ण प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो तथा संपूर्ण आयोजन शांति, गरिमा और सुव्यवस्था के साथ सम्पन्न हो। इस अवसर पर मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। Public Holiday Today
लाल किला, गुरु तेग बहादुर जी के सर्वोच्च बलिदान से इतिहास में विशेष रूप से जुड़ा हुआ स्थल है। इसी कारण 23 से 25 नवंबर तक यहां तीन दिवसीय विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें गुरु साहिब से संबंधित दुर्लभ इतिहास प्रस्तुत करने वाला विस्तृत प्रदर्शनी क्षेत्र, प्राचीर पर विशेष प्रकाश एवं ध्वनि शो, तथा सात कीर्तन जत्थों द्वारा सत्संग-कीर्तन सत्र शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने दिल्ली सहित देशभर के लोगों से इन आयोजनों में सम्मिलित होकर गुरु तेग बहादुर जी की अमर शिक्षाओं का स्मरण करने की अपील की है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। उनकी स्मृति में सभी सरकारी कार्यालय, विद्यालय और शिक्षण संस्थान आज बंद रहेंगे। Public Holiday Today















