दिल्ली सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा-मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राजघाट को किया गंदा, गंगाजल से शुद्ध करेगी भाजपा

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली में शराब घोटाले की आरोपी सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के राजघाट पर प्रदर्शन की तीखी आलोचना करते हुए गुरुवार को कहा कि जीवन भर शराब के विरोधी रहे राष्ट्रपिता की समाधि को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गंदा कर दिया है और भाजपा उसे गंगाजल से पवित्र करेगी। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और बाहरी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने यहां पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में आप और केजरीवाल पर करारा हमला किया। त्रिवेदी ने कहा कि भारतीय राजनीति में नयी नवेली पार्टी एक रहस्य बनती जा रही है। आबकारी नीति को लेकर उनसे बिन्दुवार एवं वस्तुनिष्ठ प्रश्न किये जा रहे हैं, लेकिन हर बार कभी लोटस, कभी बोगस कभी और कुछ बोल कर ध्यान भंग करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज तो हद हो गई जब आप के लोग राजघाट पर प्रदर्शन करने पहुंच गए और एक पौउआ के साथ दूसरा पौउआ फ्री देने वाले सच के सबसे बड़े प्रतीक के समक्ष सच को ढकने का स्वांग कर रहे हैं।

भाजपा सांसद ने दी चुनौती

त्रिवेदी ने मशहूर शायर वसीम बरेलवी का एक शेर पढ़ा- ‘सच जरा सा, न घटेगा, न बढ़ेगा। झूठ की इंतिहा में लाख चेहरे बदल कर खड़ा हो जाऊँ मैं, कमबख़्त ये आईना झूठ बोलता ही नहीं। प्रवेश वर्मा ने कहा कि शराब घोटाले को लेकर आरोपों पर केजरीवाल ने रातोंरात नयी स्क्रिप्ट लिखी और कहा है कि उनके विधायक नहीं मिल रहे हैं और भाजपा उन्हें खरीद कर दिल्ली की सरकार गिराने की कोशिश कर रहा है। भाजपा सांसद ने चुनौती देते हुए कहा कि केजरीवाल बताएं कि उनके कौन-कौन से विधायक लापता हैं, वह उन्हें खोज कर उनके हवाले कर देंगे। वर्मा ने कहा कि केजरीवाल के कार्यकर्ताओं ने राजघाट को गंदा किया है। भाजपा के कार्यकर्ता गंगाजल का छिड़काव करेंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को गांधी जी की समाधि पर जाकर अपने कृत्यों को लेकर माफी मांगनी चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here