कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण विभाग द्वारा कस्बे में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए यात्रा संकेतक बोर्डों में व्याप्त त्रुटियों को दुरुस्त कराने व आवश्यक स्थानों पर संकेतक बोर्ड लगवाने की मांग करते हुए एसडीएम व तहसीलदार को प्रार्थना-पत्र दिया है। Kairana News
शनिवार को निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता अध्यक्ष शमून उस्मानी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने अधिकारियों को प्रार्थना-पत्र दिए। बताया कि कस्बे में बीते दिनों यात्रा संकेतक बोर्ड लगाए गए थे, जिन पर विभिन्न शहरों एवं नगरों की दूरियां गलत लिख दी गई है। पहले कैराना से बुढाना की दूरी 33 व मेरठ की दूरी 73 किमी लिखी हुई थी जो सही थी। बाद में बड़ा बोर्ड लगाने के स्थान पर छोटा बोर्ड लगा दिया गया और साथ ही उसमें कई त्रुटियां भी छोड़ दी गई। कैराना-खतौली के नाम से राज्य राजमार्ग होते हुए भी उस पर खतौली की दूरी आज तक भी नहीं लिखी गई है।
संबंधित मार्ग पर शाहपुर, बड़ौत, बागपत, लोनी, दिल्ली, गाजियाबाद इत्यादि की दूरी भी नहीं लिखी गई है। नया बोर्ड लगाते हुए लोक निर्माण विभाग की ओर से बुढाना की दूरी 38 किलोमीटर और मेरठ की दूरी को 81 किमी कर दिया गया है। संगठन की ओर से इसी वर्ष 27 मई को शिकायत दर्ज कराई गई थी। साथ ही, कस्बे की तितरवाडा चुंगी पर लगे बोर्ड की दूरियों की भी जांच करने की मांग की गई थी। एक बोर्ड में पानीपत की दूरी कांधला तिराहे से 34 किलोमीटर दिखाई गई जो की 24 किलोमीटर है। इसमें 10 किलोमीटर बढ़ा दिए गए जबकि शामली की दूरी 13 किलोमीटर दिखाई गई जो की 12 किलोमीटर है। Kairana News
तीतरवाडा चुंगी से कांधला की दूरी 13 किलोमीटर दर्शाई गई है, जबकि कांधला की सही दूरी 11 किलोमीटर है जो की लोक निर्माण विभाग के द्वारा कांधला तिराहा पर लगाए गए बोर्ड पर सही दर्ज भी की गई है। तीतरवाडा चुंगी व कांधला तिराहे के बीच की दूरी लगभग 400 मीटर है संबंधित दूरी को यदि लोक निर्माण विभाग के बोर्ड के अनुसार देखा जाए तो यह दूरी लगभग 2 किलोमीटर मान ली गई है। पत्र में संकेतक बोर्डों को दुरुस्त कराने व आवश्यक स्थानों पर नए बोर्ड स्थापित कराने की मांग की गई है। इस दौरान तालिब, फैसल अहमद व आलीशान मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय छछरौली में प्रतिभा सम्मान एवं कंबल वितरण समारोह















