किरतपुर साहिब के लिए ट्रेन चलाने की मांग, रेल मंत्री, डीआरएम व सांसद के नाम सौंपे ज्ञापन

Hanumangarh News
किरतपुर साहिब के लिए ट्रेन चलाने की मांग, रेल मंत्री, डीआरएम व सांसद के नाम सौंपे ज्ञापन

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ से किरतपुर साहिब (Hanumangarh to Kiratpur Sahib Train) के लिए ट्रेन शुरू करने की मुख्य मांग सहित अन्य रेल सुविधाओं में विस्तार के संबंध में गांधीनगर विकास एवं रेल संघर्ष समिति के बैनर तले मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने रेल मंत्री-डीआरएम व सांसद के नाम हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले इन संगठनों की बैठक गुरुद्वारा श्री सिंह सभा में हुई। बैठक में मौजूद करीब 25 सामाजिक, धार्मिक संगठनों ने समिति की मांग को लिखित समर्थन दिया। Hanumangarh News

बैठक में गांधीनगर विकास एवं रेल संघर्ष समिति अध्यक्ष विजय कौशिक ने कहा कि यह सिख बाहुल्य क्षेत्र है। सिख समाज के किसी व्यक्ति के मरणोपरांत किरतपुर साहिब में अस्थि विसर्जन की क्रिया की जाती है। लेकिन हनुमानगढ़ से सीधी ट्रेन सुविधा किरतपुर साहिब के लिए नहीं है। यहां का व्यापारी भी लुधियाना से जुड़ा हुआ है लेकिन लुधियाना के लिए भी सीधी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध नहीं है। हनुमानगढ़ में वाशिंग लाइन का निर्माण हो चुका है। उन्होंने मांग की कि हनुमानगढ़ से नंगल डैम तक वाया बठिंडा, धुरी, मलेरकोटला, लुधियाना, सरहिन्द, रोपड़, किरतपुर साहिब, आनंदपुर साहिब तक ट्रेन चलाई जाए। इससे यहां के सिख समाज सहित व्यापारी वर्ग को काफी फायदा होगा। मलेरकोटला में अग्रवाल समाज का पीरखाना है, वहां भी जाने में सुविधा होगी।

संगठनों ने बठिण्डा-दिल्ली, किसान एक्सप्रेस का विस्तार हनुमानगढ़ तक करने, प्रयागराज लालगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल का विस्तार हनुमानगढ़ तक करने, हनुमानगढ़ से दिल्ली वाया सादुलपुर नई ट्रेन चलाने, हनुमानगढ़ से हरिद्वार एक नई ट्रेन चलाने, हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 4 व 5 का जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाने सहित अन्य मांगें भी रखीं। बैठक में बाबा जग्गा सिंह, छिन्दासिंह, मिताली अग्रवाल, अशोक व्यास, जीवनराम शर्मा, शगनलाल अरोड़ा, मानसिंह, सुभाष नारंग, चरणजीत गुप्ता, राजेश धूड़िया, विजय बलाड़िया, ललित जोहरी, मनोज बंसल, देवेन्द्र अरोड़ा, रोहित अग्रवाल, आनन्द मोहन शर्मा, चानणराम चौधरी, प्रकाश तंवर, अश्विनी नारंग, प्यारेलाल बंसल, रतीराम शाक्य, नक्षत्र सिंह, हरीराम सहगल सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। Hanumangarh News