कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: नगरपालिका परिषद के वार्ड संख्या-10 के पूर्व सभासद ने चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी से क्षेत्र में पड़ रही भयंकर सर्दी से बचाव हेतु कस्बे के सभी मोहल्लों में अलाव जलवाने की मांग की है।
कस्बे के वार्ड संख्या-10 से सभासद रहे राशिद उर्फ पोती के द्वारा नगरपालिका परिषद कैराना के चेयरमैन शमशाद अहमद अंसारी व अधिशासी अधिकारी समीर कश्यप को संबोधित एक अनुरोध संदेश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप के विभिन्न समूहों में वायरल हो रहा है, जिसमें बताया कि वर्तमान समय में कैराना कस्बे समेत विभिन्न स्थानों पर भयंकर सर्दी पड़ रही है। ठंड के कारण गरीब, बुजुर्ग, महिलाएँ, बच्चे एवं असहाय लोग अत्यधिक परेशान हैं। विगत वर्षों में नगर पालिका परिषद द्वारा प्रत्येक मोहल्ले में कई-कई स्थानों पर अलाव जलवाए जाते रहे हैं, जिससे आम जनता को ठंड से राहत मिलती थी। परंतु इस वर्ष आपसी तकरार एवं अव्यवस्था के कारण नगर के अनेक मोहल्लों में अलाव की व्यवस्था नहीं की जा रही है, जो जनहित के विपरीत है। Kairana
ऐसी स्थिति में ठंड से जनहानि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है, जो किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। आगे बताया कि कस्बे में आप सरकार के प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत हैं। यदि इस प्रकार की आवश्यक जनसुविधाओं की अनदेखी होती है तो इससे सरकार की छवि भी धूमिल होती है। संदेश में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी नगर के प्रत्येक मोहल्ले में पर्याप्त मात्रा में अलाव की व्यवस्था कराए जाने की मांग की गई है ताकि आमजन को ठंड से राहत मिल सके। वहीं, नपा ईओ समीर कश्यप का कहना है कि बोर्ड बैठक में कस्बे के मुख्य चौराहों पर अलाव जलाने का निर्णय लिया गया था, जिसके अनुपालन में करीब 25 प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है। Kairana
यह भी पढ़ें:– Loudspeakers: धार्मिक स्थलों से जबरदस्ती लाउड स्पीकर उतरवाने का आरोप















