Vishwakarma Jayanti: एक मई की जगह 17 सितम्बर को श्रमिक दिवस घोषित करने की मांग

Hanumangarh News

विश्वकर्मा जयंती पर पूजन एवं अतिथि सम्मान समारोह का आयोजन

Vishwakarma Jayanti: हनुमानगढ़। भारतीय मजदूर संघ की ओर से बुधवार को जंक्शन स्थित जाट भवन में विश्वकर्मा जयंती पर पूजन एवं अतिथि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी विभागों से असंगठित क्षेत्रों से कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू, पूर्व जिलाध्यक्ष काशीराम गोदारा, भाजपा नेता अमित सहू, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह नीरज शर्मा, जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा मंचासीन रहे। जोधपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सीकर ने बताया कि विश्वकर्मा जयंती को राष्ट्रीय श्रमिक दिवस घोषित करने की मांग को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने देशभर में व्यापक अभियान चलाया था। Hanumangarh News

इस मांग को लेकर जिला मुख्यालयों पर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपे गए। उस मांग पर कार्रवाई हो रही है। राजस्थान सरकार ने सभी विभागों में 17 सितम्बर को अवकाश की घोषणा की थी लेकिन यह घोषणा अभी पूर्ण रूप से लागू नहीं की गई है। उन्होंने मंचासीन भाजपा नेताओं व पदाधिकारियों से संघ की इस बात को सरकार तक पहुंचाकर 17 सितम्बर को राष्ट्रीय अवकाश दिवस घोषित करवाने की मांग की। भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री संदीप सिरावता ने भी एक मई की जगह 17 सितम्बर को राष्ट्रीय श्रमिक दिवस घोषित करने की मांग मंचासीन अतिथियों के समक्ष उठाई। Hanumangarh News