
नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Narwana News: हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने बुधवार को मानवता और अपने डॉक्टर धर्म की अनूठी मिसाल पेश की। चंडीगढ़ से जींद की ओर जाते समय नरवाना के निकट हरियल चौक के पास एक पिकअप और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के वक्त उसी मार्ग से गुजर रहे डॉ. मिड्ढा ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए बिना किसी देरी के तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई। उन्होंने घायल व्यक्ति की मौके पर प्राथमिक जांच की और स्थिति की गंभीरता को समझते हुए अपनी पायलट गाड़ी से खुद उसे नरवाना के सामान्य अस्पताल पहुंचाया।
पेशेवर कर्तव्य का निर्वहन | Narwana News
घटना स्थल पर रुकने की बजाय डॉ. मिड्ढा ने एक बार फिर अपने पेशेवर कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अस्पताल में घायल का स्वयं उपचार किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल स्टाफ को आवश्यक निर्देश भी दिए और मरीज की हालत को स्थिर करने में अहम भूमिका निभाई। डॉ. मिड्ढा का यह कृत्य न केवल उनकी संवेदनशीलता और सेवा भावना को दर्शाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि कोई भी पद या प्रतिष्ठा यदि जनसेवा के जज़्बे से जुड़ा हो, तो वह समाज के लिए प्रेरणा बन सकता है।
समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण: सतपाल सैन
आज के समय में जहां अक्सर लोग हादसों को अनदेखा कर आगे बढ़ जाते हैं, वहां एक जनप्रतिनिधि और चिकित्सक का इस तरह से सक्रिय होकर मदद करना समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण है। अगर हर जनप्रतिनिधि ऐसा सोचने लगे तो समाज में बड़ा बदलाव आ सकता है। यह एक डॉक्टर और जनसेवक की जिम्मेदारी का बेहतरीन उदाहरण है।
– सतपाल सैन, प्रदेश उपाध्यक्ष सैन समाज हरियाणा।
जमीन पर उतरकर काम किया – डॉ अमित
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने घायल को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया और खुद उपचार किया, तो क्षेत्रवासियों में उनके प्रति और अधिक सम्मान का भाव उमड़ पड़ा। आमतौर पर नेता दूर से निर्देश देते हैं, लेकिन इन्होंने जमीन पर उतरकर काम किया। Narwana News
– डॉ अमित सैन, नरवाना।
यह भी पढ़ें:– चाकू से हमला करके छीना बैग, दूसरा आरोपी काबू