पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में डेरा प्रेमियों ने किया जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान

Dr MSG guru

चंडीगढ़/सच कहूं (एमके शायना)। ब्लॉक चंडीगढ़ के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों की ओर जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान करने का महान कार्य लगातार जारी है। इसी कड़ी के अंतर्गत आज डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग ब्लॉक चंडीगढ़ के सेवादारों की ओर से 4 यूनिट रक्तदान किया गया। इस मौके जीएमएसएच सेक्टर 32 अस्पताल के ब्लड बैंक के डॉक्टरों ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा जो यह मुहिम चलाई हुई है, वह काबिले तारीफ है। इस समय सेवादार हैप्पी इन्सां , सौरभ इन्सां, दीपक इन्सां इतियादी ने ब्लड डोनेट किया। फिटनेस ट्रेनर दीपक इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं की बदौलत ही मैं ब्लड डोनेट करता रहता हूं। उन्होंने बताया कि ब्लड डोनेट करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि खून पहले से अच्छा बनता है और आप स्वस्थ रहते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here