गुरु नगरी में अनोखे ढंग से मनाई पावन ‘एमएसजी’ माह की खुशी

आश्रम को आकर्षक ढंग से सजाया, कविराजों ने कव्वालियों से बांधा समा

  • छोटी-छोटी बच्चियों ने एक प्रस्तुति में दिए तीन संदेश

ओढां (सच कहूँ/राजू)। पावन गुरु नगरी व पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की अवतार स्थली गांव श्री जलालआणा साहिब के मौज मस्तपुरा धाम में साध-संगत ने नामचर्चा आयोजित कर पावन एमएसजी माह की खुशी अनोखे ढंग से मनाई। इस अवसर पर परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज की पुत्रवधू आदरणीय नछत्र कौर जी व ग्राम सरपंच अंग्रेज सिंह ने विशेष रूप से शिरकत की। इस नामचर्चा को लेकर साध-संगत द्वारा आश्रम को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। वहीं साध-संगत में इस कदर खुशी देखने को मिली कि पूरा पंडाल पूज्य पिताजी के भजनों पर खूब झूमा।

यह भी पढ़ें:– समलैंगिक विवाह का केंद्र सरकार ने किया विरोध, पूज्य गुरु जी की मुहिम का असर

नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक सुरजीत इन्सां ने विनती भजन के साथ करवाई। तदुपरांत कविराजों ने अनेक खुशी प्रथाए भजनों एवं कव्वालियों के जरिए गुरुयश गाया। इस मौके पर पावन एमएसजी माह की बधाई देते हुए ब्लॉक प्रेमी सेवक सुरजीत इन्सां ने कहा कि साध-संगत के लिए ये पूरा महीना खुशी से भरा है। वहीं उन्होंने पूज्य पिताजी द्वारा चलाए गए दो नए कार्यों को गति देने बारे भी साध-संगत को प्रेरित किया।

छोटी बच्चियों ने दिया बड़ा संदेश

छोटी-छोटी बच्चियों ने सुंदर परिधानों में सजकर आकृतियों से अनोखे ढंग से बड़ा संदेश दिया। बच्चियों ने अपने हाथों में थर्माकोल शीट से बनी दिल की आकृतियों पर ‘एमएसजी 25 मार्च 1973’ व ‘जागो दुनिया दे लोको, नशा जड़ तों पुट्टणा’ लिखकर जहां एमएसजी माह की बधाई दी तो वहीं नशे से बचने का भी शानदार संदेश दिया। इस प्रस्तुति पर कालांवाली के प्रेमी सेवक गुरनाम इन्सां का सराहनीय योगदान रहा तो वहीं बच्चियों ने इसमें काफी मेहनत की थी। इस प्रस्तुति में हाथों में गुब्बारे एवं मैजिक छड़ी लिए अन्य बच्चियां भी शामिल रहीं।

ये प्रस्तुति जब पूज्य गुरु जी के गीत पर मंच तक आई तो रास्ते में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की बहनों ने गुलाल बिखेरकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान उपस्थित साध-संगत में इस दृश्य को मोबाइलों में कैद करने के लिए होड़ मच गई। इस छोटी सी प्रस्तुति के माध्यम से बच्चियों ने तीन संदेश दिए। बच्चियों की इस प्रस्तुति का साध-संगत ने तालियां बजाकर शानदार स्वागत किया। बच्चियों का ये कार्यक्रम जब तक मंच पर रहा तब तक साध-संगत ने नारे लगाकर एवं तालियां बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

डेप्थ मुहिम समाज में ला रही जागृति: सरपंच

ग्राम सरपंच अंग्रेज सिंह ने कहा कि उन्हें इस नामचर्चा में पहुंचकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने साध-संगत के अनुशासन एवं सेवा भावना की भी सराहनीय की। उन्होंने छोटी-छोटी बच्चियों द्वारा दी गई प्रस्तुति पर कहा कि इस प्रस्तुति के माध्यम से बच्चियों ने नशे के खिलाफ बड़ा एवं शानदार संदेश दिया है। वहीं उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी अपने गीतों के माध्यम से भी लोगों को नशे से बचने का संदेश दे रहे हैं। पूज्य गुरु जी की डेप्थ मुहिम समाज में नशे के खिलाफ जागृति ला रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here