BLOOD DONATION : ब्लॉक बठिंडा के सेवादारों ने किया रक्तदान

बठिंडा (सुखनाम)। ब्लॉक बठिंडा के सेवादारों द्वारा रक्तदान की सेवाएं लगातार जारी हैं। रक्तदान समिति डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक बठिंडा के जिम्मेवार सेवादार लखवीर इन्सां, विशाल इन्सां और तरसेम इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि जरुरतमंद मरीज सर्बजीत कौर पत्नी मनजीत सिंह निवासी गहरी बुट्टर जो कि सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन है को रक्त की कमी के चलते सेवादार केवल इन्सां ने रक्तदान किया।

सेवादार कृष्ण इन्सां मैंबर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग द्वारा लक्ष्मी पुत्री बाबू राम जो कि लीवर की बीमारी से पीड़ित है और सरकारी अस्पताल में दाखिल के लिए इलाज के लिए रक्तदान किया है। मरीज पवन बांसल निवासी बठिंडा जिसका एक्सीडेंट हो गया था को इलाज दौरान सेवादार पंकज इन्सां द्वारा रक्तदान किया गया। इसी तरह राजवीर कौर पत्नी जसकरण सिंह निवासी लहरा मोहब्बत को डिलिवरी केस दौरान सेवादार अंशू इन्सां गिद्ड़बाहा और अमरीक इन्सां द्वारा सिविल अस्पताल में ऐमरजेंसी के दौरान रक्तदान किया गया। इस मौके पर मरीजों के वारिसों ने रक्तदान समिति और रक्तदाताओं का तहेदिल से धन्यावाद किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here