Faith on Saint Dr. MSG : मनघडंत अफवाहें फैलाने वाले लोगों को साध-संगत ने दिया करारा जवाब

हमारा विश्वास पूज्य गुरु जी पर था, है और हमेशा अडोल रहेगा’

ओढां(सच कहूँ/राजू)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के देह स्वरूप को लेकर मनघडंत अफवाहें फैलाने वाले लोगों को साध-संगत ने करारा जवाब दिया है। साध-संगत ने कहा कि ऐसी अफवाहें फैलाने वाले मात्र सुर्खियां बटोरना चाहते हैं। हमारा विश्वास पूज्य गुरु जी पर था, है और हमेशा अडोल रहेगा। उक्त तथाकथित लोग अपने ईरादों में कभी सफल नहीं हो सकते। उक्त लोगों ने अपनी इस मानसिकता के कारण कानून व्यवस्था और न्याय प्रक्रिया को भी गलत ठहराने का प्रयास किया है। माननीय हाई कोर्ट ने उक्त लोगों की याचिका पर उन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए याचिका को खारिज भी कर दिया। साध-संगत ने कहा कि वे पूज्य गुरु जी के पावन वचनों पर चलते हुए 139 मानवता भलाई कार्यांे को बढ़-चढ़कर गति दे रहे हैं और हमेशा देते रहेंगे।

कुछ लोग अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए ओच्छे हथकंडे अपनाकर झूठी सुर्खियां बटोरना चाहते हैं। उन्हें ये लगता है कि वे ऐसी अफवाहें फैलाकर साध-संगत की एकजुटता को तोड़ देंगे। लेकिन ऐसी अफवाहों से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐसे झूठ फैलाने वाले बहुत आए और बहुत चले गए। हमारा विश्वास पूज्य गुरु जी पर था और हमेशा अटूट रहेगा। हम पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यांे को इसी तरह गति देते रहेंगे।
-श्याम सुंदर इन्सां (बप्पां)।

ये कोई नई बात नहीं है। यहां पर अनेक ऐसे बहरूपिये लोग आए जिन्होंने साध-संगत को तोड़ने का भरसक प्रयास किया। लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि वे डॉ. एमएसजी के अडोल शिष्य हैं। हमारा विश्वास पत्थर पर लकीर है। हमनें पूज्य गुरु जी को अपना सब-कुछ माना है और हमेशा मानते रहेंगे। ऐसी अफवाहों से हमारा विश्वास तनिक भी डोलने वाला नहीं है।
-जग इन्सां (लक्कड़ांवाली)।

झूठे लोग झूठी सुर्खियों में रहने के आदी होते हैं। साध-संगत ऐसे लोगों को अब अच्छी तरह से पहचानने लगी है। पूज्य गुरु जी ने हमारी हमेशा संभाल की है और कर भी रहे हैं। हमारा विश्वास ऐसे झूठे लोगों की अफवाहों से डोलने वाला नहीं है। ऐसे बहुत से आए और बहुत चले गए। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत की एकजुटता ऐसे ओच्छे हथकंडों से टूटने वाली नहीं है। तथाकथितों की खुद की चालें उल्टी पड़ गर्इं।
-जगदीश इन्सां (नुहियांवाली)।

कुछ झूठे लोग सुर्खियों में रहने के लिए डेरा सच्चा सौदा के नाम पर झूठी अफवाह फैला रहे हैं। उन्हें ये भी पता नहीं कि डेरा सच्चा सौदा है क्या। पूज्य गुरु जी पर सवाल उठाने वाले लोग झूठ का पुलिंदा बनाकर माननीय अदालत का भी समय खराब कर रहे हैं। न्यायालय ने याचिका लगाने वालों को कड़ी फटकार भी लगाई है। ऐसी ओच्छी हरकतों से साध-संगत की एकजुटता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
-सरस्वती इन्सां (छतरियां)।

हम डेरा सच्चा सौदा के साथ थे और आखिरी दम तक रहेंगे। तथाकथित लोगों की इन अफवाहों से हमारे विश्वास व एकजुटता पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। हमें पूज्य गुरु जी ने जो शिक्षाएं दी हैं हम उन पर दृढ़ता से चलते रहेंगे। हम अफवाहों पर नहीं अपने गुरु की प्रेरणाओं पर ध्यान देते हैं। अफवाहेंं फैलाने वाले खुद ही अपने जाल में फंस जाएंगे।
-अमरजीत इन्सां, कालांवाली।

कुछ क्षीण मानसिकता के लो बेवजह झूठी व बेबुनियाद अफवाहें फैलाकर साध-संगत को तोड़ने की असफल कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों को साध-संगत भलिभांति जानती है। हमारा विश्वास टूटना तो दूर लेश मात्र भी नहीं डोला। झूठ फैलाने वाले खुद अपने जाल में फंस जाएंगे। हमें गुरु जी ने यही सिखाया है कि मानवता भलाई कार्य करते रहें और अपने मुर्शिद पर दृढ़ विश्वास रखें।
-ऊषा इन्सां (बप्पां)।


जब सोहने सतगुरू आते हैं LIVE, हर फोन में मच जाती हैं खलबली

पूज्य गुरु जी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को यहां क्लिक करके फॉलो करें और देखें पूज्य गुरु जी का हर नया वीडियो और सुंदर सुंदर तस्वीरें

पूज्य गुरु जी के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट को यहां क्लिक करके सब्रसक्राइब करें और देखें पूज्य गुरू जी का हर वीडियो

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here