सरसा की साध-संगत ने इस तरह मनाई पूज्य गुरु जी के आगमन की खुशियां

Nepal News
नेपाल की साध-संगत ने कुछ इस तरह मनाई पूज्य गुरू जी के आगमन की खुशी

डबवाली (सच कहूँ/गुरसाहिब इन्सां)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन की खुशी में डबवाली (Dabwali) उपमंडल के ब्लॉक मसीतां की साध-संगत ने भी परहित के कार्य कर खुशियां मनाई। ब्लॉक की साध-संगत ने मसीता की संत बाबा किशन सिंह गौशाला में जाकर पशुओं को हरा चारा और मीठा दलिया खिलाया। इसके अलावा अन्य परमार्थी कार्य भी किए गए। इस मौके पर प्रेमी सेवक भिंद्र सिंह इन्सां, 85 मैंबर जितेंद्र वीर, दिशोर चंद इन्सां, सुखदेव प्रधान, गुरजंट सिंह, सुखविंद्र सिंह वीरा सहित अन्य साध-संगत मौजूद रही।

Sirsa News Sirsa News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here