मानसिक रूप से परेशान गुमशुदा व्यक्ति की संभाल में जुटे सेवादार

Sangaria News
Sangaria News: मानसिक रूप से परेशान गुमशुदा व्यक्ति की संभाल में जुटे सेवादार

परिजनों की तलाश जारी

संगरिया (सच कहूँ/सुरेंद्र जग्गा)। Sangaria News: मानवता भलाई कार्यों में ‘इंसानियत’ मुहिम के तहत जो लोग अपनी अस्थिर मानसिक पीड़ा के चलते गुमशुदा हो जाते हैं और अपने परिवार से बिछुड़ जाते हैं और दुनिया भी इन्हें पागल समझ कर इनसे नजरें फेर लेती है। इस हालत में घूम रहे मंदबुद्धि लोगों का इलाज करवाकर उनके घर पहुंचाने का कार्य डेरा श्रद्धालुओं द्वारा लगातार जारी है। इसी मुहिम के अंतर्गत संगरिया ब्लॉक के सेवादारों ने एक मानसिक रूप से परेशान बेसहारा व्यक्ति की सार-संभाल कर, उसके परिजनों की तलाश शुरू कर दी है। Sangaria News

जानकारी के अनुसार नगराना गांव के पास हनुमानगढ़ रोड पर एक लगभग 30 साल का व्यक्ति जो कि मानसिक रूप से परेशानी की हालत में बेसहारा घूम रहा था, जिसे लीलावली गांव के सेवादार भाई मनप्रीत इन्सां ने देखा तो उन्होंने इसकी सूचना शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के जिम्मेवार भाइयों को दी तो सेवादारों ने मौके पर जाकर व्यक्ति की हालत को देखा तो वह मैले-कुचेले लिबास पहने था और सड़क के किनारे पड़े कागज आदि इकट्ठे कर रहा था। सेवादारों ने उसकी दयनीय हालत को देखते हुए उसकी सूचना पुलिस थाना में करने के बाद उसे संगरिया के एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र में लेकर आए उसको चाय-पानी पिलाया, उसे नहलाया व कपड़े बदले।

हालत में सुधार होने के बाद उसने अपना नाम टूलके शत्री निवासी असम बताया इसके अलावा उसने अपने बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। परिजनों का पता लगाने के लिए सेवादार भाई सोशल मीडिया और पुलिस प्रशासन के सहयोग से लगे हुए है। लाल चंद इन्सां ने बताया कि संगरिया ब्लॉक द्वारा पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से इससे पूर्व भी लगभग सैकड़ों ऐसे मानसिक रूप से परेशान गुमशुदा पुरुष-महिला और बच्चों का इलाज करवाने के बाद उनके परिवार से मिलवाया जा चुका है। जब तक इस व्यक्ति के परिजनों का पता नहीं लग पाता तब तक सेवादार भाई उसे संगरिया के एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र में रखेंगे और उसकी सार-संभाल करेंगे। Sangaria News

इस सेवा कार्य में मुख्य रूप से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां, महेश गोयल इन्सां, बबलू गर्ग इन्सां, अमरा राम इन्सां, सुखदेव इन्सां, साजन इन्सां, मनप्रीत इन्सां, बनारसी दास, जग्गा निंदी सोनी इन्सां, विजय चुघ इन्सां, 15 मेंबर कमेटी सोनू गोयल इन्सां, लवली गर्ग इन्सां, सच्चे नम्र सेवादार कृष्ण सोनी इन्सां, सुरेन्द्र जग्गा इन्सां का सहयोग रहा। अगर किसी को उपरोक्त व्यक्ति के बारे में सूचना मिलती है तो आप शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सहायता केन्द्र के फोन नं 94137-14295 व 94135-14414 पर संपर्क कर जानकारी जरूर दें। Sangaria News

यह भी पढ़ें:– Anjeer: त्वचा की चमक और स्वास्थ्य का प्राकृतिक खजाना