Ashiyana Muhim: यूपी के सेवादारों ने किया ऐसा काम जिसकी हो रही हर जगह प्रशंसा

Shamli News
Shamli News: यूपी के सेवादारों ने किया ऐसा काम जिसकी हो रही हर जगह प्रशंसा

शामली (सच कहूँ न्यूज़)। Shamli News: डेरा सच्चा सौदा सिरसा के सौजन्य से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल फेयर कमेटी जनपद शामली व साध संगत ने मिलकर ‘आशियाना मुहिम’ के तहत, अपने गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए विधवा बहन मुन्नी देवी/स्व. नरेश कश्यप गांव ताजपुर सिम्भालखा, जो अपने दो अनाथ बच्चों के साथ पन्नी डाल कर रह रही थी ने एक माह पहले डेरा सच्चा सौदे के सेवादारों को अपना मकान बनाने के लिए निवेदन किया था। Shamli News

डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने जब देखा कि यह महिला बरसात के मौसम में तंगी हालत में और पन्नी के नीचे रह रही है सेवादारों ने तुंरत मकान बनाने का निर्णय लिया व आज सैकड़ों सेवादारों ने तन मन धन से सेवा कर एक मकान, बरामदा, रसोई बाथरुम आदि बनाकर दे दिया है। Shamli News

बहन मुन्नी देवी ने डेरा सच्चा सौदा के गुरु समस्त सेवादारों का तहे दिल से धन्यवाद किया और कहा कि मैं भी डेरा सच्चा सौदा की मानवता भलाई के कार्यों में संलग्न रहने का कार्य करूंगी डेरा सच्चा सौदा सदैव 168 मानवता भलाई के कार्य कर रहा है जिसमें 85 मेम्बर रवि इन्सां, जितेंद्र शर्मा, जयपाल इन्सां, जगदीश इन्सां, अंकित इन्सां, राजकुमार शर्मा, रण कुमार इन्सां, 85मेंबर अश्वनी इंसा, आजाद इन्सां, पवन इन्सां, फेरु़ इन्सां, विनोद मोदी, विजय मुन्ना, 85 मेम्बर सुरेश इन्सां, ओमपाल इन्सां आदि लगातार सहयोग कर रहे हैं। Shamli News

यह भी पढ़ें:–Haryana New Metro Route: हरियाणा के इन जिलों में मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, जमीन का सर्वे हुआ शुर…