PET परीक्षार्थियों के लिए डेरा सच्चा सौदा की ग्रीन एस बनी फरिश्ता  

Ghaziabad News

पेट परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों का डेरा अनुयायियों ने स्टॉल लगाकर किया मार्गदर्शन

  • स्टॉल पर पानी की व्यवस्था के साथ -साथ अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक जाने के रास्तों की जानकारी दी, कराई समय और पैसे की बचत | Ghaziabad News

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए, गाजियाबाद जनपद की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फ़ोर्स के सेवादार पेट परीक्षार्थियों के लिए फ़रिश्ता साबित हुए।उन्होंने परीक्षार्थियों का सही  मार्गदर्शन कर उनका समय और पैसा दोनों बचाने का काम किया। दूर दराज से गाजियाबाद जनपद में पेट परीक्षा (प्रारंभिक पात्रता परीक्षा) देने आए अभ्यर्थियों के लिए डेरा अनुयायियों ने बस अड्डा और रेलवे स्टेशन पर स्टॉल लगाकर पानी की व्यवस्था की गई।  इसके अलावा उनको परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन किया गया। Ghaziabad News

यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा ग्रुप बी और सी पदों की भर्ती के लिए प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के रूप में आयोजित की जाती है। शनिवार और रविवार को  जिले में पेट परीक्षा दो पालियों में हो रही है। सुबह 10 बजे और शाम की पाली में 3 बजे का समय परीक्षा शुरू होने का है। अभ्यर्थियों को आधा घंटा  पहले पहुंचना होता है। दूर दराज से आए परीक्षा केंद्रों के साथ और लोकेशन से अनभिज्ञ अभ्यर्थियों को सही मार्गदर्शन कर समय  और पैसे की बचत कराने के लिए  शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग और स्थानीय डेरा अनुयायियों ने जनपद गाजियाबाद के रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर  स्टॉल लगाकर उसमे शुद्ध पानी की व्यवस्था की और परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए उनका बेहतर मार्गदर्शन किया। यह व्यवस्था गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन, साहिबाबाद रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर की गई। जो दोनों दिन रहेगी। Ghaziabad News

डेरा अनुयायियों के इस प्रयास की परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों के अलावा आने -जाने वाले लोग भी भूरी भूरी प्रशंसा  करते नजर आए। जिला प्रशासन के अलावा परीक्षार्थियों के लिए डेरा अनुयायियों का यह अच्छा और सराहनीय प्रयास है। इस मौके पर रेलवे स्टेशन पर  85 मेंबर रश्मि इन्सां, अतर सिंह इन्सां, डॉ मदन लाल इन्सां, नेहा मित्तल इन्सां, रीता इन्सां, प्रति इन्सां, रिंकू गर्ग इन्सां और साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर जवाहर कोहली इन्सां, विनोद इन्सां, बिजेंद्र इन्सां, अमित इन्सां, केशरामइन्सां, सुरेंद्र पालइन्सां, साहिल इन्सां और गाजियाबाद के पुराना बीएस अड्डे पर रजनी इन्सां, सुमन इन्सां, सागर इन्सां, देवेंद्र इंसा, श्रीवास्तव इन्सां आदि दर्जनों शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फ़ोर्स विंग के सेवादार इन्फॉर्मेशन स्टॉल पर मौजूद रहे। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– बस की टक्कर से बाइक पर सवार तीन जने घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here