
अज्ञात शख्स ने कार्य का झांसा देकर बुलाया था हनुमानगढ़
हनुमानगढ़ (हरदीप सिंह/सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलकर मानवता भलाई के कार्यों में दिन-रात जुटे डेरा सच्चा सौदा के सेवादार महाराष्ट्र से हनुमानगढ़ पहुंचे एक परिवार के लिए मददगार बने। किसी शख्स के झांसे में आकर हनुमानगढ़ पहुंचा यह परिवार भटक रहा था। डेरा सच्चा सौदा सेवादारों ने इनकी सुध ली और मदद कर पूज्य गुरु जी के पावन वचनों पर फूल चढ़ाए। Hanumangarh News
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के वसीम से शरद चौहान नामक व्यक्ति तीन दिन पहले अपने पूरे परिवार, जिनमें तीन पुरुष, दो महिलाएं व दो बच्चे शामिल थे, के साथ हनुमानगढ़ आया। शरद चौहान को एक अनजान व्यक्ति ने कार्य देने का झांसा देकर हनुमानगढ़ बुलाया था। लेकिन यहां पहुंचने पर उक्त शख्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। तीन दिन तक यह परिवार शहर में इधर-उधर भटकता रहा। इसी बीच यह परिवार बुधवार को हनुमानगढ़ जंक्शन में बाइपास मार्ग स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र पहुंचा।
परिवार ने आपबीती सच्चे नम्र सेवादारों को बताई। इस पर सच्चे नम्र सेवादारों ने डॉ. एमएसजी की प्रेरणा का अनुसरण करते हुए परिवार को एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र में ठहराया। सेवादारों ने इस परिवार को वापस महाराष्ट्र भिजवाने के लिए टिकट करवाकर दी। बुधवार रात्रि को यह परिवार ट्रेन के जरिए वापस महाराष्ट्र रवाना हो गया। रवाना होने से पहले इस परिवार ने पूज्य गुरु जी व डेरा सच्चा सौदा सेवादारों का कोटि-कोटि आभार जताया। इस सेवा कार्य में सच्चे नम्र सेवादार सुमन कामरा इन्सां, राजेश इन्सां, गुरजन्ट इन्सां, हिमांशु इन्सां, पारूल इन्सां, मदन इन्सां, सुखचन्द इन्सां, हुकमाराम इन्सां का सहयोग रहा। Hanumangarh News