डेरा सच्चा सौदा ने ट्वीट कर दी बड़ी जानकारी

MSG Bhandara
MSG Bhandara :सरसा में एमएसजी सत्संग भंडारा की सभी तैयारियां पूर्ण, साध-संगत मेें खुशी की लहर

सरसा। डेरा सच्चा सौदा ने ट्वीट कर साध-संगत को बड़ी जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा, ‘पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने इस संकट की घड़ी में प्रभु से ये प्रार्थना की है वो सभी को सुरक्षित रखें और बाढ़ पीड़ितों को संदेश दिया है कि डेरा सच्चा सौदा व शाह सतनाम जी ग्रीन S वेलफेयर फ़ोर्स विंग इस आपदा के समय में हर संभव सहायता के लिए हर समय हर जगह तैयार है।

पूज्य गुरु जी की इस प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा सभी बाढ़ प्रभावित ज़िला प्रशासन व पंच-सरपंचों से आग्रह करता है की अगर कहीं पर भी बाढ़ की वजह से किसी भी तरह के राहत व बचाव कार्य की ज़रूरत है तो आप डेरा सच्चा सौदा में इस email पर संपर्क कर सकते हैं- chairman@derasachasauda.org

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here