फायर ब्रिगेड के साथ-साथ डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने भी अहम भूमिका निभाई
बरनाला (सच कहूँ/जसवीर गहल)। स्थानीय शहर के तर्कशील चौक के पास रिहायशी इलाके में स्थित एक कबाड़ के गोदाम में सोमवार तड़के अचानक आग लग गई। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ-साथ डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने भी अहम भूमिका निभाई, जिसके चलते कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तर्कशील चौक के नजदीक आजाद नगर में पप्पू नामक व्यक्ति ने घनी आबादी के बीच स्थित एक प्लॉट में कबाड़ का गोदाम बना रखा है। Barnala Fire News
सोमवार तड़के करीब 3 बजे वहां आग लग गई, जिसने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग इतनी भयानक थी कि यदि समय रहते काबू न पाया जाता तो रिहायशी इलाका होने के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती थी। डेरा श्रद्धालु अमृत इन्सां ने बताया कि सुबह करीब 3 बजे अचानक नींद खुलने पर जब वह कमरे से बाहर निकले तो आसमान का रंग लाल दिखाई दे रहा था।
कबाड़ के गोदाम में लगी आग की लपटें आसमान छू रही थीं
जैसे ही वह गली में पहुंचे, तो कबाड़ के गोदाम में लगी आग की लपटें आसमान छू रही थीं, जो बिल्कुल उनके घर के पीछे स्थित है। उन्होंने तुरंत आसपास रहने वाले डेरा श्रद्धालुओं को आग लगने की सूचना दी। कुछ ही मिनटों में डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार मौके पर पहुंचे। इसी दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंच गईं। डेरा श्रद्धालुओं ने फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ मिलकर आग बुझाने में अहम योगदान दिया। Barnala Fire News
इस मौके पर शहरी सच्चे प्रेमी सेवक सुरेन्द्र कुमार इन्सां ने बताया कि सूचना मिलते ही वे तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हो गए और अपने साथियों को भी सूचित किया। उन्होंने बताया कि उनके साथ शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार अमृत इन्सां, सेवानिवृत्त सैनिक राजा सिंह इन्सां, पवन इन्सां, जग्गा सिंह इन्सां (करमगढ़), मेजर सिंह इन्सां और बंटी इन्सां मौके पर पहुंचे, जिन्होंने फायर ब्रिगेड कर्मियों के कंधे से कंधा मिलाकर आग बुझाने में मदद की।
”डेरा श्रद्धालुओं की भूमिका भी काबिल-ए-तारीफ”
फायर ब्रिगेड अधिकारी जसप्रीत सिंह बाठ ने बताया कि उन्हें सुबह करीब साढ़े तीन बजे आग लगने की सूचना मिली। वे तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि तपा फायर स्टेशन की गाड़ियों को भी बुलाना पड़ा। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 20 से 25 गाड़ियों का इस्तेमाल करना पड़ा। इस दौरान डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं की भूमिका भी काबिले-ए-तारीफ रही। उन्होंने यह भी कहा कि आग लगने के कारणों के बारे में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। Barnala Fire News















