राहगीरों को ठंडा व मीठा पानी पिलाकर डेरा सच्चा सौदा सेवादारों ने दिखाई इंसानियत

Pehowa News

पिहोवा (सच कहूँ न्यूज) l जिस तरह से लगातार चिलचिलाती गर्मी बढ़ रही है व तापमान में भी वृद्धि हो रही है, सबका घरों से निकलना दूभर हो रहा है l ऐसी चिलचिलाती गर्मी में डेरा सच्चा सौदा के सेवादार मसीहा बन आने जाने वाले राहगीरों के लिए ठंडे व मीठे पानी की छबील लगाकर उनकी प्यास बुझाई l डेरा सच्चा सौदा के सेवादार रामपाल इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक पिहोवा के गांव बटेड़ी की साध संगत ने पिहोवा ढांड रोड पर ठंडा व मीठे पानी की छबील लगाकर आने जाने वाले हजारों यात्रियों की प्यास बुझाई l Pehowa News

रामपाल इन्सां ने कहा कि यह पावन प्रेरणा हमें अपने पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से मिली है और उन्हीं की पावन प्रेरणा पर चलते हुए आज सभी ग्रीन एस के सेवादारों ने इस मुहिम में बढ़ चढ़कर सहयोग किया और सभी साध संगत ने भी सेवा की l सभी साथ संगत ने छबील की सेवा की शुरुआत धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा व विनती का शब्द बोलकर की l इस मौके पर रामपाल बटेड़ी, ईश्वर बटेड़ी, 15 मैम्बर सुरेश इन्सां, रिंकू इन्सां, कुन्दन, बीरबल इन्सां, बलविन्द्र इन्सां, 15 मैम्बर जय सिंह, साहिल इन्सां, आकाश, अमन पंकज व समस्त साध संगत मौजूद रही l Pehowa News

हरियाणा की 10 में से कांग्रेस व भाजपा को फिफ्टी फिफ्टी सीटें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here