Gurugram Safai Abhiyan News: दोनों हाथ न होने के बावजूद भी पूज्य गुरू जी की प्रेरणा से इस सेवादार में दिखा गजब का सेवा का जज्बा

Gurugram Safai Abhiyan News
Gurugram Safai Abhiyan News: दोनों हाथ न होने के बावजूद भी पूज्य गुरू जी की प्रेरणा से इस सेवादार में दिखा गजब का सेवा का जज्बा

Gurugram Safai Abhiyan News:  गुरुग्राम (मनमोहन शर्मा)। दिल में जब जज्बा और कुछ करने का जुनून हो तो इंसान के आगे कोई भी बाधा आड़े आए उसको वो नजरअंदाज करके अपने कार्य को बाखूबी अंजाम देते हैं। ऐसा ही जबरदस्त जज्बा गांव मलिकपुरा, ब्लॉक चोरमार, जिला सिरसा के डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार में देखने को मिला। मौका था गुरुग्राम में महा सफाई अभियान का, जोकि पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मार्गदर्शन में हरियाणा सरकार के आह्वान पर आज चलाया जा रहा है।

दोनों हाथ न होने के बावजूद पूज्य गुरू जी के पावन वचनानुसार इंसानियत का जज्बा इस सेवादार में जबरदस्त रूप से देखा गया। बता दें कि 2004 में हाई वोल्टेज करंट की वजह से ये सेवादार अपने दोनों ही हाथ गंवा चुका है। लेकिन पूज्य गुरू जी की पावन प्रेरणा से प्रेरित सेवादार का हौंसला पहले से भी ज्यादा बुलंद देखा गया। 1988 में परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज से नाम की अनमोल दात पाई, तभी से ही इस सेवादार में इंसानियत का सेवा का जज्बा भरपूर रहा है। उल्लेखनीय है कि पूज्य गुरू जी ने 171 मानवता भलाई के कार्य शुरू कर रखे हैं, जिनको डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत हर दिन बाखूबी अंजाम दे रहे हैं।

Gurugram Safai Abhiyan Update
Gurugram Safai Abhiyan Update: सफाई महाअभियान की ये तस्वीरें बना देंगी आपका दिन, दिखा सेवादारों का जज्बा