ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर ढबारसी ग्राम वासियों और निगम अधिकारियों के बीच वार्ता, नगर आयुक्त ने दिया आश्वासन
- प्लांट पूर्ण रूप से कवर्ड होगा और आधुनिक होगा, नहीं आएगी बदबू और ना होगी गंदगी
- नगर आयुक्त बोले,दो दिन के भीतर पुनः सभी संबंधित ग्रामवासियों से बैठक आयोजित की जाए,ताकि उनकी सभी शंकाओं का समाधान किया जा सके।
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में ढबारसी ग्राम वासियों और निगम अधिकारियों के बीच ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इस बैठक में नगर आयुक्त ने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि नवीनतम तकनीकी के आधार पर प्लांट का संचालन किया जाएगा, जिससे आसपास के क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। नगर आयुक्त ने कहा कि आधुनिक उपकरणों के माध्यम से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य सरलतापूर्वक और प्रभावी तरीके से किया जाएगा।
नगर आयुक्त ने ग्राम वासियों में उत्पन्न भ्रम की स्थिति को दूर किया
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह ने ग्राम वासियों को आश्वासन दिया कि प्लांट पूर्ण रूप से कवर्ड होगा, जिससे किसी भी प्रकार की गंदगी या बदबू आसपास के क्षेत्र में नहीं फैलेगी। प्रत्येक दिन आने वाले ठोस अपशिष्ट का उसी दिन निस्तारण किया जाएगा, जिससे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। प्लांट के आसपास की सड़कों की मरम्मत और अन्य आवश्यक सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाएगा। Ghaziabad News
गाजियाबाद नगर निगम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर कूड़े के पहाड़ों को हटाकर प्लांटेशन कार्य किया है, जिससे शहर की सुंदरता बढ़ी है और पर्यावरण संरक्षण में मदद मिली है। नगर आयुक्त ने बताया कि ढबारसी में बनने वाले ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट को लेकर ग्राम वासियों में उत्पन्न भ्रम की स्थिति को दूर किया गया है और उन्हें आधुनिक तकनीकी से चल रहे प्लांट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।
वार्ता में यह रहे मौजूद | Ghaziabad News
बैठक में अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, एडीएम रणविजय सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश और किसान यूनियन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि दो दिन के भीतर पुनः सभी संबंधित ग्रामवासियों से बैठक आयोजित की जाए, ताकि उनकी सभी शंकाओं का समाधान किया जा सके।
यह भी पढ़ें:– Petrol-Diesel Price: ईरान पर इजराइल के हमले की अटकलों के बीच अपडेट हो गए पेट्रोल और डीजल के रेट