Model City: धूरी का सर्वांगीण विकास कर बनाया मॉडल शहर

Dhuri News
Dhuri News: धूरी का सर्वांगीण विकास कर बनाया मॉडल शहर

साल 2025 में विकास का  ‘धुरा’ रहा विधानसभा हलका धूरी

धूरी (सच कहूँ/रवि गुरमा/सुरेन्द्र सिंह)। Dhuri News: साल 2025 विधानसभा हलका धूरी के लिए विकास कार्यों, बुनियादी ढांचे की मजबूती और लोक-हितकारी पहलकदमियों के रूप में एक महत्वपूर्ण वर्ष सिद्ध हुआ है। इस दौरान सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में धूरी विधानसभा क्षेत्र में लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से 329 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए गए, जिससे शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में स्पष्ट सुधार देखने को मिला।

धूरी विधानसभा क्षेत्र, जो पंजाब के सीएम मान का विधानसभा क्षेत्र होने के कारण अपनी अलग पहचान रखता है, वहां मई 2025 में स्थापित मुख्यमंत्री सहायता केन्द्र ने क्षेत्रवासियों को नागरिक-केन्द्रित शासन प्रदान करने और अपने विधायक व मुख्यमंत्री से सीधा संपर्क स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यालय में जनप्रतिनिधि और सरकारी अधिकारी जनता को सेवाएं प्रदान करते हुए एक मजबूत कड़ी के रूप में कार्य कर रहे हैं।

1.59 करोड़ की लागत से बनी अत्याधुनिक सार्वजनिक लाइब्रेरी जनता को की समर्पित | Dhuri News

शिक्षा और खेलों के क्षेत्र में भी साल 2025 धूरी के लिए बड़ी सौगात लेकर आया। 1.59 करोड़ रुपये की लागत से बनी अत्याधुनिक सार्वजनिक लाइब्रेरी जनता के लिए खोली गई, जो 3,710 वर्ग फुट क्षेत्र में फैली है और वाई-फाई, डिजिटल पाठक सुविधाओं व सौर ऊर्जा से सुसज्जित है। इसके साथ ही धूरी में अत्याधुनिक खेल स्टेडियम की योजना को भी धरातल पर उतारा गया तथा गांव बेनड़ा में आधुनिक मशीनों से सुसज्जित जिम स्थापित किया गया। कुल मिलाकर साल 2025 के दौरान धूरी विधानसभा क्षेत्र में किए गए ये विकास कार्य इस बात का प्रमाण हैं कि धूरी का सर्वांगीण विकास कर इसे एक मॉडल शहर के रूप में तैयार किया गया है। Dhuri News

वहीं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में 10 आम आदमी क्लीनिकों के माध्यम से लोगों को घर के नजदीक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गईं, जबकि 3 नए आम आदमी क्लीनिक बनकर तैयार हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त धूरी में लगभग 22 करोड़ रुपये की लागत से सब-डिवीजनल अस्पताल तथा मैटरनल एंड चाइल्ड केयर भवन के नए ब्लॉक का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है, वहीं शहर के सौंदर्यीकरण के तहत 3.35 करोड़ रुपये की लागत से ऐतिहासिक क्रांति चौक, एमसी पार्क, इनडोर स्पोर्ट्स हॉल और पटवारखाने का कायाकल्प किया जा रहा है। साथ ही सिनेमा रोड पर 41 लाख रुपये की लागत से 116 एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं और पूरे शहर में 3550 साधारण बल्बों को एलईडी लाइटों से बदला गया है। विधानसभा क्षेत्र धूरी में सड़कों के चौड़ीकरण और गांवों की फिरनियों के नवीनीकरण का कार्य भी तेजी से किया गया है। लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण व मरम्मत कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:– बीट पुलिसिंग से बेहतर हुई जनपद की सुरक्षा: जे रविंद्र गौड़