निसिंग के वार्डों में पहुंच रहा गंदा पेयजल

गंदा पेयजल पीने को वार्ड वासी हो रहे बीमार

निसिंग (रिंकू गोंदर)। मुख्यमंत्री की ड्रीम प्रोजक्ट योजना हर घर नल से जल योजना को लेकर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। निसिंग शहर के कई वार्डों में शुद्ध पेयजल का सपना संजोए लोगों का अरमान अभी तक पूरा होता हुआ नजर नही आ रहा है। शुक्रवार को वार्ड नंबर 11 से समाजसेवी नगरपार्षद लवकुश उर्फ लब्बू जांगड़ा के नेतृत्व में वार्ड नंबर दो से पार्षद राजपाल भोला, वार्ड नंबर 10 से पार्षद प्रतिनिधि सुशील पंवार व वार्ड नंबर 7 से पार्षद प्रतिनिधि चंद्रमोहन शर्मा सहित अन्य वार्ड वासी निसिंग स्थित जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अधिकारी के कार्यालय में वार्ड वासियों की समस्या लेकर उपमंडल अधिकारी के पास पहुंचे,लेकिन वहां उपमंडल अधिकारी व जेइ नहीं मिला। जिससे उन्होंने शासन व प्रशासन से गुहार लगाई कि व पिछले कई माह से वार्ड-1, 2, 7, 8, 9,10, 11 व 13 में काफी समय से पुरानी पाईप लाइन से आ रहे गंदा पेयजल पीने को वार्ड वासी मजबूर बने हुए है। वार्ड नंबर एक व दो में नलों का गंदा पानी पीने से काफी लोग बीमार भी हो चुके हैं, लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हर घर नल योजना तो दूर की बात लोगों के घर शुद्ध जल तक नहीं पहुंचा सके। सभी पार्षदों ने शासन व प्रशासन से अनुरोध किया कि वार्ड वासियों के घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाए। जिससे लोग पीलिया जैसी जान लेवा बीमारी से अपना व अपने परिवार का बचाव कर सके।

क्या कहते हैं जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अधिकारी

निसिंग जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अधिकारी अभिषेक ने बताया कि निसिंग का एडीशनल चार्ज होने के कारण बुधवार सुबह कार्यालय पहुंचता हूं और निसिंग क्षेत्र वासियों की पेयजल संबंधित परेशानी दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाता है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया कि वे अपनी पेयजल संबंधित कोई भी समस्या निसिंग कार्यालय में लिखित में दे उस समस्या को तुरंत र्प्रभाव से हल किया जाएगा। क्षेत्र निसिंग वासियों को पेयजल संबंधित कोई भी समस्या विभाग की और से नहीं आने दी जाएंगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here