बीआईटी द्वारा पवित्र गंगा जल का वितरण

Mirapur News
ग्रामीणो को पवित्र गंगाजल वितरित करते बीआईटी के कार्यकर्ता।

मीरापुर (कोमल प्रजापति)। सावन मास (Sawan Month) के पवित्र महीने में भगवन्त ग्रुप द्वारा महा शिवरात्रि पर बी0आई0टी0 ने आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क पवित्र गंगा जल का वितरण किया। सावन के पवित्र मास में भगवान महादेव का जल अभिषेक करने के लिए भगवन्त ग्रुप के संरक्षक डॉ अनिल सिंह के नेतृत्व में हरिद्वार से माँ गंगा के पवित्र जल को बीआईटी की टीम द्वारा निकटवर्ती ग्राम कासमपुर खोला, देवल, केल्लापुर जसमोर, में ग्रामीण श्रद्धालुओं को निःशुल्क वितरित किया गया। Mirapur News

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ लोकेश बंसल, उप निदेशक डॉ अजय गुप्ता, सह निदेशक पुष्पनील वर्मा, सह निदेशक डॉ राघव मेहरा, एजीएम फाइनेन्स सी0ए0 दुष्यंत कुमार, डॉ कावेंद्र यादव, डॉ अजय सिंह, इंजी0 निकुल चौधरी, आदि उपस्थित रहे। गंगा जल वितरण के समय पूरा वातावरण शिवमय हो गया। हर -हर महादेव, बम- बम भोले के उदघोष से सभी ने गंगा जल प्राप्त किया। बीआईटी संस्थान समाज के सभी महत्वपूर्ण अवसरों पर अपने समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलता है। अपने वातावरण में अपनी भारतीय संस्कृति को संजोय हुए। बीआईटी संस्थान संकल्प से सफलता तक के लिए संकल्पबद्ध है। Mirapur News

यह भी पढ़ें:– शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग ने संभाला मोर्चा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here