डीएम ने ली जिला स्वच्छता समिति की बैठक, दिए प्रभावी निर्देश

Firozabad News
Firozabad News: डीएम ने ली जिला स्वच्छता समिति की बैठक, दिए प्रभावी निर्देश

हर गांव में खेल का मैदान व पार्क अवश्य हो – रंजन | Firozabad News

  • सम्पूर्ण रिसोर्सेज रिकवरी सेण्टर को जिले में सक्रिय किया जाए | Firozabad News

फिरोजाबाद (सच कहूं/विकास पालीवाल)। Firozabad News: जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। इस बैठक में जिलाधिकारी ने पंचायत टीम की कार्य प्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया। साथ ही उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी व एडीओ पंचायत पर कार्यवाही करने की बात मुख्य विकास अधिकारी से कही। उन्होने कहा कि जनपद में आरआरसी सेण्टर को सक्रिय किया जाए। जनपद में कुल 192 रिसोर्सेज रिकवरी सेण्टर (आरआरसी सेण्टर) बने है, जिनमें से कुल 48 क्रियाशील है, जिलाधिकारी ने इस पर अत्यंत नाराजगी प्रकट की और कहा कि सम्पूर्ण आर आर सी सेण्टरों को सक्रिय किया जाए। Firozabad News

उन्होने कहा कि गांव में लोगों के व्यवहार में बदलाव किया जाए जिससे ठोस और गीला कूडा पृथक पृथक डस्टबिन में एकत्र हो जिससे इसका उपयोग रिसायक्लिंग में खाद्य बनाने में हो सके। हर गांव में खेल का मैदान और पार्क अवश्य हो। डीएम ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में जो गांव चयनित हुए है। उनके व्यय का परीक्षण करा लिया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि शीघ्र ही स्वच्छता कमेटी की पुनः बैठक बुलाए और समीक्षा में जिस स्तर से लापरवाही प्रदर्शित हो, उस पर कठोर कार्यवाही भी करें। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– युवाओं में देश भक्ति की भावना जागृत करेगा हर-घर तिरंगा अभियान: सुभाष उदुवंश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here